- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगम के 5 सफाई कर्मियों को बुखार,...
निगम के 5 सफाई कर्मियों को बुखार, दवाइयाँ देकर दी आराम की सलाह
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम ने सोमवार से अपने सभी सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना शुरू किया। पहले ही दिन करीब 5 कर्मचारी ऐसे मिले, जिनका टेम्परेचर अधिक था, यानी उन्हें बुखार की शिकायत थी। वावजूद इसके वे काम पर आए थे। जैसे ही चिकित्सकों ने ऐसे कर्मचारियों की जाँच की, उन्हें तत्काल ही दवाइयाँ दी गईं और घर जाकर आराम करने की सलाह दी गई। अब निगम के अधिकारी ऐसे कर्मचारियों पर नजर रखेंगे और उन्हें घर से नहीं निकलने दिया जाएगा। उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बाकी कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयाँ प्रदान की गईं।
कोरोना के संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने के कार्यों में लगे 300 से अधिक सफाई संरक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण निगमायुक्त आशीष कुमार ने अपनी उपस्थिति में कराया। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक दूरियों के मापदण्ड का पालन कराते हुए सभी सफाई संरक्षकों का पहले चरण में स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु दवाइयाँ भी नि:शुल्क रूप से वितरित कराईं। इस दौरान जिन 5 कर्मचारियों में बुखार के लक्षण थे, उन्हें घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी गई। निगमायुक्त ने बताया कि आज शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों के साथ जबलपुर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के चिकित्सक भी मुख्यालय में उपस्थित रहे और निगम के सफाई संरक्षकों का गहन रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त राकेश अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी आदि उपस्थित रहे।
Created On :   14 April 2020 2:57 PM IST