- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मदन महल पर खड़े किए गए पाँच...
मदन महल पर खड़े किए गए पाँच आइसोलेशन कोच -प्रत्येक केबिन में दो ऑक्सीजन सिलेंडर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण से लोग लगातार शिकार हो रहे हैं। शहर के शासकीय व निजी अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में पश्चिम मध्य रेलवे ने पाँच कोचों को आइसोलेशन कोच बनाकर तैयार किया है। प्रथम चरण में 70 बेड पाँच कोचों में बनाए गए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया और उनसे परीक्षण कराया है। परीक्षण के बाद मरीजों को शिफ्ट कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की रहेगी। इसके साथ ही रेलवे द्वारा मरीजों को नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी। मरीजों को भोजन डिमांड पर उपलब्ध कराया जाएगा। ये कोच रेलवे ने मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन की तरफ खड़े कराए हैं। पमरे के अनुसार प्रत्येक कोच में 14 केबिन बनाए गए हैं और उसमें 18 बेड लगे हैं। एक केबिन में एक ही बेड का उपयोग किया जा सकेगा। दूसरे बेड में संक्रमित व्यक्ति को नहीं रखा जाएगा। प्रत्येक केबिन में दो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने देखा रेलवे आइसोलेशन कोच
मदन महल स्टेशन पहुँचकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच देखे। यह एक कोविड केयर सेंटर का ही रूप है। रेलवे द्वारा कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए 5 आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने रेलवे के अधिकारियों तथा चिकित्सकों से सभी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक चर्चा की। इस दौरान एसडीएम ऋषभ जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पोर्टेबल कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
मेडिकल में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के सामने तैयार हो रहे 20 बिस्तरों वाले पोर्टेबल कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसे कार्यरूप में लाने के लिए समुचित तैयारी सुनिश्चित कर लें। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार तथा संबंधित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।
Created On :   5 May 2021 3:32 PM IST