नागपुर में तीन और कोरोना पॉजिटिव, पीड़ितों में जबलपुर के भी रहवासी, संक्रमितों की संख्या हुई 47

Three more corona positive in Nagpur, some residents of Jabalpur, number of infected is 47
नागपुर में तीन और कोरोना पॉजिटिव, पीड़ितों में जबलपुर के भी रहवासी, संक्रमितों की संख्या हुई 47
नागपुर में तीन और कोरोना पॉजिटिव, पीड़ितों में जबलपुर के भी रहवासी, संक्रमितों की संख्या हुई 47

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोमवार सुबह नागपुर में तीन और मरीजों की जांच कोरोना पॉजिटिव मिली है। मेयो के डीन डॉ अजय कुमार केवलिया ने बताया कि मेयो लैब जांच में हुई जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मरीजों में जबलपुर के भी शामिल बताए जा रहे हैं, जो दिल्ली से लौटकर नागपुर पहुंचे थे। उन्हें दिल्ली से लौटे लोगों के साथ एमएलए हॉस्टल में कोरांटाइन किया गया था। डॉ केवलिया ने बताया कि रविवार की जांच में पॉजेटिव आए छह में से चार मरीजों को एमएलए हॉस्टल से सोमवार सुबह मेयो लाया जा चुका है। शेष दो मरीज पहले ही मेयो लाए जा चुके थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को पॉजिटिव मिले मरीजों को भी जल्द ही मेयो लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली से प्राप्त जानकारी के आधार पर मरकज में शामिल 251 व्यक्ति और उनके संपर्क में आए 30 यानी कुल 281 लोगों को एमएलए हॉस्टल व लोणारा में काेरांटाइन किया गया था। दिल्ली से आए कुछ लोग मूल रूप से जबलपुर के हैं। इनमें से चार की जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव मिली थी। सोमवार को पांच अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मनपा वार रूम के अनुसार ताजा मामले में तीन मरीज पाॅजिटिव हैं


जबलपुर के भी निवासी 

अब सभी को क्वॉरेंटाइन वार्ड से अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जाएगी, वही फर्स्ट कांटेक्ट सेकंड कांटेक्ट और थर्ड कांटेक्ट के आधार पर लोगों की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही उनसे पूछताछ की जाएगी, जिससे आगे की चैन का पता चल सके और यदि उनके संपर्क में कोई व्यक्ति आया हो, जिसकी वजह से वह संक्रमित हुआ हो तो उसका भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।

Created On :   13 April 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story