कोरोना से जीते पाँच मरीज, बोले - मेडिकल में शानदार व्यवस्थाएँ

Five patients won from Corona, said - excellent arrangements in medical
कोरोना से जीते पाँच मरीज, बोले - मेडिकल में शानदार व्यवस्थाएँ
कोरोना से जीते पाँच मरीज, बोले - मेडिकल में शानदार व्यवस्थाएँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भर्ती पाँच और मरीजों ने कोरोना वायरस पर फतह हासिल कर ली है। इनमें एक 70 साल के बुजुर्ग भी हैं जो 20 दिन के उपचार में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। रविवार शाम डिस्चार्ज हुए इन मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए मेडिकल स्टाफ को काफी समर्पित बताया। 
इनको मिली छुट्टी-  रविवार को जिन पाँच मरीजों को छुट्टी दी गई उनमें 20 अप्रैल को पॉजिटिव आए इंदौर से लौटे मंडला निवासी 20 साल के धर्मेंद्र सिंह, सराफा दरहाई निवासी 70 वर्षीय जगदेव सिंह राठौर शामिल हैं। इनके अलावा 25 अप्रैल को पॉजिटिव आए नई बस्ती अंसार नगर  निवासी मो. अरशद अंसारी (27) तथा चाँदनी चौक की फरहीन अंजुम (20) और रफज जहाँ (27) को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। शहर के चारों मरीजों को एम्बुलेंस से घर भिजवाया गया। वहीं धर्मेंद्र को मंडला भेजने के लिए अलग व्यवस्था की गई। 
किसने क्या कहा 
खाने पीने की कोई कमी नहीं 
 आज यहाँ से छुट्टी होने पर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ। यहाँ खाने पीने से लेकर किसी भी चीज की कोई तकलीफ नहीं रही, डॉक्टर, नर्स सभी का व्यवहार बहुत अच्छा रहा।

- जगदेव सिंह
बाहर गलत बातें हो रहीं
शहर में जो चर्चाएँ हैं कि मेडिकल में मरीजों की देखरेख नहीं होती, उन्हें टार्चर िकया जाता है यह सब गलत बातें हैं। यहाँ पर हर जरूरत का सामान मुहैया होता है, स्टाफ बहुत ही अच्छा है।

- अरशद 
बहुत अच्छा इलाज हुआ 
यहाँ आने के पहले थोड़ा डर था, लेकिन डॉक्टर, नर्स सभी का बर्ताव बहुत अच्छा रहा, खाना-नाश्ता िकसी चीज की कमी नहीं थी। यहाँ इलाज बहुत ही अच्छा हुआ, घर जाने की खुशी है।

 रफज जहाँ 
 

Created On :   11 May 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story