- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- यातायात नियमों को धता बताते हुए...
यातायात नियमों को धता बताते हुए बाइक सवार हो रहे पांच लोग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है जिससे शहर में आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। आलम यह है कि बाइक जैसे छोटे वाहनों में भी पांच-पांच लोग सवारी कर रहे हैं। जिससे आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही बावजूद इसके पुलिस का यातायात विभाग अनजान बना हुआ है। बीते रोज पुरानी कचहरी महेंद्र भवन के पास एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जिसमें एक बाइक सवार अपने साथ चार अन्य लोगों को बिठाकर चलाते हुए बेखौफ होकर वाहन दौडा रहा था। यह कोई एकाध मामला नहीं हैं ऐसे ही नजारें दिनभर में दर्जनों देखने को मिल रह हैं। इसके अलावा नाबालिक बच्चे तेजी के साथ वाहन चलाते शहर की सडक़ों में भागते हुए दिखलाई देते हैं लेकिन यह सब देखते हुए भी यातायात विभाग चुप्पी साधे हुए हैं और नेशनल हाईवे पर चेकिंग के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है यदि यही स्थिति रही तो किसी दिन भी बड़ा हादसा शहर के अंदर घटित होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि शहर में व्यवस्थित यातायात का इंतजाम हो सके किशोर जी मंदिर सहित व्यस्ततम जगहों पर भारी मात्रा में पहुंचने वाले छोट-.बड़े वाहनों को एक निश्चित स्थान पर पार्किंग करवाई जा सके। इसके लिए कारगर पहल करने की आवश्यकता है।
Created On :   30 April 2022 3:54 PM IST