- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो वकीलों सहित पाँच से 53 किलो...
दो वकीलों सहित पाँच से 53 किलो गाँजा बरामद, कोर्ट में हुआ हंगामा
तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 7 कारतूस व कार की डिक्की में छिपाकर रखा गया 53 किलो गाँजा कीमत 5 लाख 30 हजार का बरामद कर मामला दर्ज किया गया।
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा पुलिस ने बीती रात दो वकीलों सहित पाँच लोगों से 53 किलो गाँजा बरामद किया है। उनकी कार से एक पिस्टल, दो मैग्जीन और 7 कारतूस भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सोमवार की शाम 4 बजे आरोपियों को एनडीपीएस के विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार पाठक की अदालत में पेश किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वकील एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुँच गया। न्यायालय ने अधिवक्ता अनिल शुक्ला को जिला अस्पताल, अधिवक्ता राजा मिश्रा और हरिहर प्रसाद प्रजापति को जेल अस्पताल भेजने का निर्देश दिया है। अजय यादव और विवेक राय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तिलवारा टीआई सतीश पटैल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन गढ़ा माल गोदाम के पास कार क्रमांक यूपी 66 टी 2121 में सवार गाँजे की खेप लेकर आया और ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। अधिकारियों के निर्देश पर सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की तो उसमें 5 लोग सवार थे। पूछताछ में कार सवारों ने अपने नाम हरिहर प्रसाद प्रजापति शीतलामाई, अनिल शुक्ला तहसीली चौक, विवेक राय संजीवनी नगर, राजा मिश्रा रामपुर मूल निवासी सतना व अजय यादव दमोह बताया था।
वकीलों ने की निष्पक्ष जाँच की माँग
जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता अनिल शुक्ला, राजा मिश्रा और उनके ड्राइवर हरिहर प्रसाद को गाँजा के प्रकरण में पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा झूठा फँसाए जाने का आरोप लगाया है। संघ ने मामले की निष्पक्ष जाँच के साथ तिलवारा थाने के टीआई और दोनों अधिवक्ताओं के मोबाइल लोकेशन और थाने के सीसीटीवी फुटेज निकालने की माँग की है। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने कहा है कि अधिवक्ता अनिल शुक्ला की दोनों किडनी खराब है। उनका डायलिसिस चल रहा है। उन्होंने सगड़ा स्थित अपनी जमीन शराब ठेकेदार को किराए पर दी है। उन्हें जब यह जानकारी लगी कि उनकी जमीन पर गाँजे की खेती की जा रही है, तो वे अपने जूनियर वकील राजा मिश्रा के साथ मौके पर पहुँचे, उनकी गाँजे की खेती करने वालों से बहस हो गई। तिलवारा पुलिस और गाँजे का अवैध कारोबार करने वालों की आपस में साँठगाँठ है। वकीलों को गिरफ्तार करने की सूचना उनके परिजनों को भी नहीं दी गई। वकीलों को हथकड़ी लगाकर अपमानित किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष एचआर नायडू, मंजू सिंह, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, गोपाल पटेल और अमित कुमार साहू भी मौजूद थे।
Created On :   16 March 2021 2:29 PM IST