वैष्णव माता विधि महाविद्यालय मे स्वतंत्रता दिवस पर्व पर किया गया ध्वजारोहण

Flag hoisting was done on the occasion of Independence Day in Vaishnav
वैष्णव माता विधि महाविद्यालय मे स्वतंत्रता दिवस पर्व पर किया गया ध्वजारोहण
पन्ना वैष्णव माता विधि महाविद्यालय मे स्वतंत्रता दिवस पर्व पर किया गया ध्वजारोहण

डिजिटल डेस्क, पन्ना।आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना मे पारंपरिक हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं संचालक  अंकुर त्रिवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं समस्त उपस्थित स्टाफ द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।  इस अवसर पर कहा गया कि ये सौभाग्य का विषय है की हम सभी को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। हम सभी राष्ट्र के एवं संविधान के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए इस पर्व को मनाया जाए एवं प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य हो कि वह शुद्धअंत:करण से अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा समाज में शिक्षा एवं संस्कारों को प्रचारित तथा प्रसारित करने में अपना योगदान दें। स्वतंत्रता प्राप्ति में बलिदान होने वाले शहीदों को नमन किया गया एवं नई पीढ़ी को उनके योगदान से परिचित कराया गया इस अवसर पर समिति  के सदस्य  रामलखन त्रिपाठी(एडवोकेट), संस्था  अविनाष पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रकाश खरे, मनोज गौर, राजकुमार सेन, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, श्रीमती श्रृचा तिवारी,  दीपक वर्मन, देवांषु सोनी, अनुष्क खरे वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग से षिभा सिंह, साधना साहू , राम कुशवाहा, अमन दुबे सहित शांती एवं रवि उपस्थित रहे।

Created On :   16 Aug 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story