वाहनों में लगाना होगा फ्लेक्स फ्यूल इंजन, पेट्रोल की बजाय इथेनॉल का हो सकेगा इस्तेमाल

Flex fuel engine will have to be installed in vehicles, ethanol can be used instead of petrol
वाहनों में लगाना होगा फ्लेक्स फ्यूल इंजन, पेट्रोल की बजाय इथेनॉल का हो सकेगा इस्तेमाल
होगा अनिवार्य वाहनों में लगाना होगा फ्लेक्स फ्यूल इंजन, पेट्रोल की बजाय इथेनॉल का हो सकेगा इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि देश में कार निर्माताओं के लिए वाहनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारों में फ्लेक्स इंजन लगाने के लिए अगले तीन से चार महीने में आदेश जारी किए जाएंगे। इससे वाहनों में पेट्रोल के बजाय इथेनॉल का इस्तेमाल किया जा सकेगा। शुक्रवार को गडकरी ने पुणे में सिंहगड मार्ग पर नए उड़ानपुल का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे। गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, टाटा और महिंद्रा जैसी कार उत्पादक कंपनियों को अपने वाहनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन बनाना पड़ेगा। इससे ग्राहक वाहनों में अपनी पंसद के अनुसार शत प्रतिशत पेट्रोल अथवा शत प्रतिशत इथेनॉल का इस्तेमाल कर सकेंगे। गडकरी ने कहा कि मेरी इच्छा है कि मेरे जीवनकाल में देश में वाहनों में पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल बंद हो जाए। उन्होंने ने कहा कि ब्राजील में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू समेत कई कंपनियों के ब्रांड हैं। वहां पर वाहनों में शत प्रतिशत पेट्रोल अथवा शत प्रतिशत इथेनॉल के इस्तेमाल की अनुमति है। पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर है। जबकि इथेनॉल प्रति लीटर 65 रुपए में मिलता है। गडकरी ने कहा कि पश्चिम महाराष्ट्र में गन्ना उत्पादन अधिक होता है। लेकिन चीनी कारखानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। अगर चीनी कारखानों में गन्ने से शक्कर के बजाय इथेनॉल तैयार किया जाए तो इसका उपयोग वाहनों के लिए हो सकेगा। पुणे समेत पश्चिम महाराष्ट्र अंचल में प्रदूषण में भी भारी कमी जाएगी। गडकरी ने कहा कि मेरे कहने पर बजाज और टीवीएस कंपनी ने अपने वाहनों के लिए इथेनॉल पर चलने वाला फ्लेक्स इंजन बनाया है। गडकरी ने कहा कि मेरे आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में तीन इथेनॉल पंप का उद्धाटन किया था। अब उपमुख्यमंत्री अजित जोर देकर पुणे के अलावा सातारा, सागंली जैसे जिलों में इथेनॉल पंप स्थापित करवाएं। 

एसटी की टिकट दर पर कर सकेंगेब्रॉड गेज मेट्रो में सफर

गडकरी ने कहा कि पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए ब्रॉड गेज मेट्रो परियोजना शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुणे से बारामती, कोल्हापुर, सोलापुर, अहमदनगर, लोनावाला के लिए अलग-अलग ब्रॉड गेज मेट्रो शुरू की जा सकती है। ब्रॉड गेज मेट्रोके टिकट की कीमत एसटी के टिकट दर जितनी पड़ेगी। ब्रॉड गेज मेट्रो प्रति घंटा 140 किमी का सफर तय कर सकती है। गडकरी ने कहा कि इस साल 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से पुणे-बेंगलुरु नया एक्सप्रेस-वेबनाया जा रहा है। हम एक्सप्रेस-वे बनाते हैं लेकिन सड़कों के किनारे की जमीन नेता खरीदते हैं। इससे बेहतर है कि सरकार के संबंधित प्राधिकरण जमीन खरीद लें और पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे के किनारे नया पुणे शहर तैयार करें। क्योंकि पुणे में प्रदूषण और आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। 
 

Created On :   24 Sept 2021 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story