एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार उड़ायें

Fly 40 thousand by changing atm card
एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार उड़ायें
पन्ना एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार उड़ायें

डिजिटल डेस्क,  पन्ना।पन्ना जिले में पिछले दिनों लगातार हुए कई एटीएम फ्रॉड के बाद पुलिस द्वारा एटीएम फ्रॉड गैंग को पकडऩे के बाद लगभग 1 साल तक शांति के बाद एटीएम फ्रॉड फिर सक्रिय हो गए है। आज 1 सितंबर 2022 को मनीष कुमार सेन निवासी ग्राम फस्वाहा थाना प्रभारी अजयगढ़ के नाम  शिकायती आवेदन सौंपकर बताया कि वह बीते 31 अगस्त 2022 को अजयगढ़ के एसबीआई एटीएम बूथ में अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने गए थे पर्ची नहीं निकलने की वजह से पीछे खड़े युवकों ने मदद का भरोसा देकर एटीएम कार्ड ले लिया जो पहले से ही अपने हाथ में एक और कार्ड ले रखे थे। एटीएम कार्ड मशीन में लगाने के बाद पिन नंबर डालने को कहा और दो बार पिन नंबर डलवाया और एटीएम में खराबी बताकर चले गए दूसरे दिन सुबह 20 हजार एटीएम से का मैसेज कटने प्राप्त होने पर एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा कर जब बैंक पहुंचा तो पता चला कि 2 बार 10-10 हजार और 1 बार 20 हजार निकाले गए हैं। पीडि़त ने एटीएम फ्रॉड करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपने पैसे वापस दिलवाने की मांग की है।

Created On :   2 Sept 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story