- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Fly ash bricks - non-observance of NGT instructions by department
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्लाई ऐश ब्रिक्स - एनजीटी के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन

डिजिटल डेस्क शहडोल । फ्लाई ऐश ब्रिक्स को लेकर एनजीटी द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शासकीय विभागों पर लगता है कोई असर नहीं है। तभी तो एनजीटी की गाइडलाइन का हवाला देकर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से राज्य व केंद्र सरकार के समस्त विभागों के अधिकारियों को लिखे गये पत्र का जवाब चार महीने बाद भी नहीं दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 15 जनवरी 2018 को समस्त विभागों को पत्र लिखकर जानकारी चाही गई थी कि आपके विभाग द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों में कितनी मात्रा में फ्लाई ऐश ब्रिक्स का उपयोग किया गया है। पत्र में परियोजनावार जानकारी मांगी गई थी। प्रदूषण विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। क्योंकि एनजीटी के निर्देशों का पालन कराने पीएस की ओर से कलेक्टरों को भी पत्र जारी किया गया है। अब कलेक्टर की ओर से समस्त शासकीय विभागों को पत्र जारी कराने की तैयारी कराई जा रही है।
इसलिए जारी किया पत्र
एनजीटी के निर्देशों के तहत भारत सरकार पर्यावरण वन मंत्रालय द्वारा 3 नवंबर 2009 एवं 25 जनवरी 2016 को फ्लाई ऐश नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमे कहा गया है कि थर्मल पावर परियोजनाओं से कम से कम 300 किलोमीटर की परिधि में सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं को सिविल निर्माण के कार्यालय में लाल की बजाय फ्लाई ऐश आधारित ईंट, ब्लाक टाइल्स का ही उपयोग करना है। गौरतलब है कि शहडोल संभाग में दो थर्मल पावर हैं। इसलिए यहां इसका उपयोग और जरूरी किया गया है। लेकिन शिकायतों के अनुसार कुछ शासकीय विभागों द्वारा नोटिफिकेशन का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बाद प्रदूषण विभाग द्वारा जिला पंचायतों के सीइओ, वन विभाग, आदिवासी आयुक्त, पीएचई, आरईएस, गृह निर्माण मंडल के ईई, सभी नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायतों के सीईओ को पत्र जारी कर जानकारी चाही गई थी।
हो रहा रेड ब्रिक्स का उपयोग
प्रदूषण विभाग ने एनजीटी के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि समस्त शासकीय निर्माण के अलावा निजी व पीएम आवास में भी लाल ईंटों का उपयोग नहीं किया जाना है। नगरपालिका की ओर से मकान निर्माण की शर्तों में फ्लाई ऐस ब्रिक्स शामिल होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। शहर तथा गावों में पीएम आवास में लाल ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। लाल ईंटों के भ_ों का संचालन भी जिले में अवैध रूप से किया जा रहा है। प्रदूषण विभाग की ओर से किसी को भी अनुमति नहीं मिली है। कुम्हार जाति के लोगों की आड़ में माफियाओं द्वारा भट्टों का संचालन किया जा रहा है।
ऐसे में बढ़ेगी बेरोजगारी
एनजीटी के निर्देशों का पालन नहीं होने से खादी ग्रामोद्योग मिशन द्वारा स्थापित फ्लाईऐश ब्रिक्स इकाईयों के पास काम नहीं रह गया है। जिले में लगभग 100 ऐसी इकाईयां हैं जो बेरोजगार हो रही हैं। उद्योग चलाने वालों ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत कराया है कि लघु इकईयों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो रहा है।
फिर जारी होंगे पत्र
-नेशनल ग्रीन ट्यूबनल की गाइडलाइन के अनुसार शासकीय व निजी निर्माण में भी फ्लाई ऐश ब्रिक्स का ही प्रयोग करना है। जनवरी में शासकीय विभागों को पत्र के माध्यम से जानकारी चाही गई थी, लेकिन किसी ने नहीं दिया। अब कलेक्टर के माध्यम से रिवाईंडर किया जाएगा।
एसपी झा, कार्यपालन यंत्री पीसीबी
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बंद चीनी मिलों को शुरू करेगी सरकार : सीएम फडणवीस
दैनिक भास्कर हिंदी: अचल संपत्तियों की मार्केट वैल्यू को लेकर बने नए नियम, जानें अब क्या हैं प्रावधान?
दैनिक भास्कर हिंदी: इस तरह सरकारी वेबसाईट को हैक होने से बचा सकती है हिंदी
दैनिक भास्कर हिंदी: उन्नाव गैंगरेप केस में SIT का गठन, पीड़िता के पिता के शरीर पर चोट के 14 निशान