मुंबई में नए साल की पार्टियों पर नहीं रहेगी पाबंदी

Follow the guideline - There will be no ban on New Years parties in Mumbai
मुंबई में नए साल की पार्टियों पर नहीं रहेगी पाबंदी
गाइडलाइन का रखें ध्यान मुंबई में नए साल की पार्टियों पर नहीं रहेगी पाबंदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई में प्रशासन क्रिस्मस और नए साल की पार्टियों पर पाबंदी नहीं लगाएगा। मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने सोमवार को यह जानकारी दी। हालांकि पेडणेकर ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहारों और पार्टियों के दौरान मुंबई महानगर पालिका और मुंबई पुलिस द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। 

कोरोना के नए स्वरुप ओमिक्रॉन के खतरे और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए नए साल के जश्न पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे लेकिन महापौर के बयान के बाद पार्टी की तैयारी कर रहे लोगों में खुशी है। इससे पहले रविवार को मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने लोगों से अपील की थी कि वे क्रिस्मस और नए साल के जश्न के दौरान भीड़भाड़ और पार्टियों से बचें। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरियंट के चलते दुनिया के कई देशों में हालात बेकाबू हो गए हैं वहां लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है। 

31 दिसंबर तक लागू है धारा 144 

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए शादियों और दूसरे समारोहों में लोगों की उपस्थिति कम करने पर जोर देते हुए चहल ने लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी थी। बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरियंट के 54 मामलों की पुष्टि हो चुकी है इनमें से 22 मुंबई में थे। इसलिए आशंका थी कि महानगर में क्रिस्मस और नए साल के जश्न पर पूरी तरह पाबंदी लगा जा सकती है। मुंबई पुलिस पहले ही 31 दिसंबर तक महानगर में धारा 144 लागू कर चुकी है। जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर 4 से ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक है। 

 

Created On :   21 Dec 2021 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story