एसडीएम की मौजूदगी में शुरू किया गया खाद्यान्न वितरण

Food distribution started in the presence of SDM
एसडीएम की मौजूदगी में शुरू किया गया खाद्यान्न वितरण
पन्ना एसडीएम की मौजूदगी में शुरू किया गया खाद्यान्न वितरण

डिजिटल डेस्क , पन्ना। काफी दिनों से जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले बराछ ग्राम के लोगों को खाद्यान्न कई महीनों से न मिलने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। जिसके लिए कई बार जहां प्रशासन के पास ग्रामीणों ने आकर शिकायतें की और खाद्यान्न दिलाये जाने की मांग की। बीते रोज जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह भी अपने भ्रमण के दौरान बराछ पहुंचे थे जहां पर ग्रामीणों ने अपनी खाद्यान्न न मिलने की परेशानी बतलाई थी। जिस पर श्री सिंह ने प्रशासानिक अधिकारियों व मीडियाकर्मियों को जानकारी दी थी। आज मुख्यालय से एसडीएम सत्यनारायण दर्रो व खाद्य विभाग से सरिता अग्रवाल दोपहर को बराछ पहुंचे तथा अपनी मौजूदगी में ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरित करवाया तथा आगे भी इसी प्रकार वितरित किये जाने का आश्वासन दिया।

Created On :   15 March 2022 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story