- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आज मनाया जाएगा अन्न उत्सव
आज मनाया जाएगा अन्न उत्सव
By - Bhaskar Hindi |7 March 2022 6:27 AM IST
पन्ना आज मनाया जाएगा अन्न उत्सव
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र परिवारों को शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में खाद्यान्न सामग्री का वितरण सुनिश्चित करने और शासकीय उचित मूल्य दुकान स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव मनाया जाता है। अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे ने 7 मार्च को सभी पीडीएस दुकानों पर जनप्रतिनिधियों और सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, सहायक पंजीयक सहकारी समिति, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सभी तहसीलदार, सभी सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और नगरीय निकायों के सीएमओ को दिए हैं।
Created On :   7 March 2022 11:56 AM IST
Tags
Next Story