- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- मराठा वॉरियर्स ने खमारी की टीम को...
मराठा वॉरियर्स ने खमारी की टीम को किया पराजित
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिला फुटबॉल संघ व एनएमडी कालेज गोंदिया के संयुक्त तत्वावधान में 26 दिसंबर को गोंदिया जिला सीिनयर डिविजन फुटबॉल लीग अंतर्गत इंदिरा गांधी स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मराठा वॉरियर्स एकोड़ी की टीम नेे खमारी फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। इसमें मराठा वॉरियर्स की ओर से पहला गोल मैच के 20वें मिनट में चैतन्य चौधरी ने तथा दूसरा गोल मैच के 48वें मिनट में अहिफ शेख ने किया। वहीं खमारी फुटबॉल क्लब की ओर से एकमात्र गोल मैच के 81वें मिनट में अतुल चव्हाण ने किया। सेमिफाइनल लीग की टॉप 4 टीमों के बीच मैचे खेले जाएंगे। मैच के सफल संचालन के लिए रेफरी के रूप में रवि नेताम, मिथिल बघेल, अभिजीत रामटेके, चंद्रशेखर मेश्राम, मैच कमिश्नर के रूप में खुर्शिद अंसारी ने सहयोग किया। यह जानकारी गोंदिया जिला फुटबॉल संघ के सचिव अहमद लालानी ने दी है।
Created On :   29 Dec 2021 6:31 PM IST