जूम मीटिंग पर लोगों ने पूछे सवाल- अधिकारियों ने दिए जवाब, हासिल की ट्रैफिक से जुड़ी अहम जानकारी

For information related to traffic, you can ask your question on Zoom meeting on February 19 at 12 noon
जूम मीटिंग पर लोगों ने पूछे सवाल- अधिकारियों ने दिए जवाब, हासिल की ट्रैफिक से जुड़ी अहम जानकारी
भास्कर की मुहिम "सड़क सुरक्षित है" जूम मीटिंग पर लोगों ने पूछे सवाल- अधिकारियों ने दिए जवाब, हासिल की ट्रैफिक से जुड़ी अहम जानकारी
हाईलाइट
  • https://us02web.zoom.us/j/82191273271?pwd=N2puU0pPVWM2Z1p6YnJKay9laW8wZz09
  • Join Zoom Meeting
  • दो ऑप्शन आएंगे
  • Copy/GO. इसमें GO ऑप्शन सेलेक्ट करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर की ओर से शनिवार को सड़क सुरक्षा का खास अभियान चलाया गया। इस दौरान जूम मीटिंग पर सैंकड़ों लोगों ने ऑनलाइन अपने सवाल पूछे। जिसके बाद अधिकारियों ने एक के बाद एक सभी सवालों के जवाब दिए। लोगों ने ट्रैफिक से जुड़ी अहम जानकारी हासिल की। दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक जूम मीटिंग रखी गई थी, जिसमें ट्रैफिक विभाग के अला अधिकारियों से सड़क नियमों को लेकर जानकारी देकर मार्ग दर्शन दिया। इस मौके पर खास तौर से सांसद विकास महात्मे मुख्य शामिल हुए, जिन्होंने कहा कि उपराजधानी में ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओंं पर काफी काम किया गया है, इसके साथ ही लोगों को खुद अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है, एनजीओ को भी इसपर काम करना चाहिए।   

सुबह 11 बजे सड़क सुरक्षित है, अभियान शुरु हुआ। बैद्यनाथ चौक पर ट्रैफिक विभाग और भास्कर परिवार की तरफ से जागरुकता अभियान के दौरान सड़क पर जनाक्रोश संस्था के वॉलेंटियर्स हाथों में पख्तियां पकड़कर नजर आए, जो ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों को नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे थे। हाथों में पकड़े फलक पर कई तरह की जानकारियां दी गई थीं। सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों के पालन की लोगों से अपील की गई।  

इस खबर की हाइलाइट्स पर दिए लिंक के जरिए दोपहर 12:00 बजे जूम एप के माध्यम से कई लोगों ने अपने सवाल टाइप कर पूछे और जानकारी जुटाई।

मोबाइल में जूम एप नहीं है, तो डाउनलोड कर लें

कैसे जुड़ें

इस खबर की शुरुआत में Join Zoom Meeting का लिंक दिया गया है। जिसे दबाने पर दो ऑप्शन आएंगे, Copy/GO. 

इसमें GO ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आप सीधे जूम मीटिंग से जुड़ सकते हैं।

Join Zoom Meeting: https://us02web.zoom.us/j/82191273271?pwd=N2puU0pPVWM2Z1p6YnJKay9laW8wZz09

 

Updated] 23 social media tips for marketers  free checklist - Talkwalker

इसके इलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स FB पेज पर कार्यक्रम LIVE देख सकते हैं। इसे पेज का लिंक शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/dbnagpur/videos/246020851066013/

इंस्टा पर हैं, तब नीचे दिए लिंक के जरिए पेज पर कार्यक्रम LIVE देख सकते हैं।

https://instagram.com/dbnagpur?utm_medium=copy_link

Maharashtra: A Car Driver Broke A Traffic Signal In Nagpur And Drives A  Constable On A Bonnet - महाराष्ट्र : नागपुर में एक कारचालक ने ट्रैफिक  सिग्नल तोड़ा, कॉन्स्टेबल को बोनट पर

यातायात के नियमों में बरतें सख्ती,

तभी मिलेगी, दुर्घटनाओं से मुक्ति

नियमों की जानकारी होने के बाद भी लोग करते हैं उल्लंघन

सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तरह-तरह के नियम कानून बना रही है। नियमों का उल्लंघन करने के मामले में लगने वाली जुर्माना राशि में भी भारी-भरकम वृद्धि कर दी गई है। पहले जहां पांच सौ रुपए जुर्माना लगते थे, वहीं अब हजारों रुपए लग रहे हैं, फिर भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है, क्योंकि लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता का अभाव है। कुछ लोग जानबूझ कर नियमों का उल्लंघन करते हैं, जो बड़े-बड़े हादसों का कारण बनते हैं। सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना भी है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। नए नियम के मुताबिक ड्रंक-एंड ड्राइव के मामले में पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए तक दंड का प्रावधान है। यातायात पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। इसके साथ ही नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है, लेकिन पिछले कुछ समय से ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने में शिथिलता बरत रही है। 

कोर्ट ने कहा-लिमिट में शराब पीकर ड्राइव करना क्राइम नहीं, दोषी को हुई दो  साल की सजा रद्द | TV9 Bharatvarsh

15 लाख देे के बाद भी नहीं सुधरे : शराब के नशे में धुत वाहन चालकों की धर-पकड़ के लिए शासन द्वारा ट्रैफिक विभाग को ब्रीथ एनलाइजर मुहैया कराए गए थे। पुलिसकर्मी शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर वाहन चालकों के नशे में होने न होने की जांच करते थे। विगत लंबे समय से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के हाथ में ब्रीथ एनलाइजर नजर नहीं आ रहे हैं। एक ओर सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है, तो दूसरी ओर नियमों में ढिलाई बरती जा रही है। इससे पिछले कुछ समय से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। ट्रैफिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी-2022 में बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले 59818 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर उनसे दंड के रूप में 15 लाख 60 हजार 500 रुपए वसूले गए। इसी तरह ट्रिपल सीट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से भी जुर्माना वसूला गया है।

बिना हेलमेट 59818 वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई

driving license suspension without helmet in karnataka : कर्नाटक में हेलमेट  के बिना बाइक चलाने पर ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होगा - Navbharat Times

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जब ऊपर से आदेश मिलता है, तो कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जाता हैै। इसके बावजूद प्रतिदिन जांच-पड़ताल में यदि कोई वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो कार्रवाई जरूर की जाती है। फिलहाल हेलमेट नहीं पहनने वाले, ट्रिपल सीट वाले, गति मर्यादा का उल्लंघन करने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले व सिग्नल जंपिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ही अधिकाधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह हैं नियम

दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर जो जुर्माना पहले 100 रुपए था, अब वो 500 रुपए सरकार ने कर दिया है।
पॉल्यूशन सर्टिफ़िकेट नहीं होने पर पहले 100 रुपए भरने पड़ते थे। अब 500 रुपए देने होंगे।
ख़तरनाक ड्राइविंग करने पर अब 1 हज़ार के बजाए 5 हज़ार रुपए जुर्माना देना होगा।

Delhi High Court dismisses plea to suspend red-light violation cameras  imposes costs - ट्रैफिक लाइट से कैमरे हटाने को दिल्ली हाईकोर्ट में दायर  जनहित याचिका खारिज, लगा जुर्माना

यातायात नियमों को लेकर लोगों में आज भी है जागरूकता का अभाव

गोविंद राठी का कहना है कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। शहर के बड़े चौक पर होर्डिंग लगाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लेख किया जाना चाहिए। मेट्रो के पिलर पर बड़े बैनर के माध्यम से ट्रैफिक नियम और संदेश लिखें कि ‘आप कैमरे की निगरानी में हैं’।

सख्ती से की जानी चाहिए कार्रवाई

परेश पटेल ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना खुद वाहन चालक के लिए घातक तो है ही, दूसरों के लिए भी खतरनाक है। इस तरह की दुर्घटनाओं में बिना वजह दूसरे लोगों की जान चली जाती है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। ऑनस्पॉट जांच कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।

नागपुर में फ्लाईओवर बेमानी योजना बना रही है?

गाड़ी सामान्य स्पीड से चलाएं

राजाभाऊ टाकसाले, डायरेक्टर सेंट पॉल स्कूल का कहना है कि हर व्यक्ति को अपनी जान की सुरक्षा के साथ ही दूसरों की जान की भी सुरक्षा करनी चाहिए। पैदल या गाड़ी चलाते वक्त वाहन सावधानी से चलाएं। यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। सिग्नल पर पुलिस रहे या न रहे, सिग्नल नहीं तोड़ना चाहिए। हर व्यक्ति को गाड़ी की स्पीड सामान्य रखनी चाहिए। यातायात नियमों का पालन खुद करें, साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। 

 

Created On :   18 Feb 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story