दो दिन भीषण गर्मी-रात में सड़कों पर डटी रहीं महिला कामगार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नागपुर दो दिन भीषण गर्मी-रात में सड़कों पर डटी रहीं महिला कामगार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ और अपनी विविध मागों को लेकर महिला कामगार दो दिन भीषण गर्मी और रात में संविधान चौक पर डटी रही। सोमवार सुबह शुरू की गई हड़ताल मंगलवार को शाम को खत्म हुई। आयटक और कामगार संगठन संयुक्त कृति समिति की ओर से संविधान चौक पर सोमवार सुबह 11 बजे से आशा, आंगनवाड़ी, उमेद, शापोआ, महिला कामगार बड़ी संख्या में जुटने लगी।  रात भर संविधान चौक पर आंदोलन जारी रहा। आयटक के नेता श्याम काले, रेखा कोहाल, इंटक के विनोद पटोले, आयटक के बी.एन.जे. शर्मा, सीटू के विश्वनाथ आसई, एआयटीयूटीसी के माधव भोडे के संयुक्त अध्यक्ष मंडल में सभा की शुरुआत हुई।

 ईस्टर्न बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के सुरेश बोभाटे, आशा बोदलखंडे, ज्योति अंडरसहारे, आशा की मंगला पांडे, मंदा डोंगरे, उमेद की मीना सोमकुंवर, रसिया रामटेके, जयश्री बागडे, शालेय पोषण आहार की चंद्रकला पारवे, यमुना अहाके, कैलास घरडे आदि हजारों महिला आंदोलन में शामिल हुई। संयुक्त िकसान मोर्चा की ओर से म.रा. किसान सभा के नेता अरुण वनकर ने किसान-कामगार एकजुटता से मोदी सरकार के विरुद्ध लड़ने का आह्वान किया। 
 

Created On :   30 March 2022 8:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story