जल स्त्रोतों में जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान एवं कड़ी सटर लगाने का कार्य प्रारंभ!

For water conservation in water sources, the work of sack tying and hard setter started!
जल स्त्रोतों में जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान एवं कड़ी सटर लगाने का कार्य प्रारंभ!
जल संरक्षण जल स्त्रोतों में जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान एवं कड़ी सटर लगाने का कार्य प्रारंभ!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के जल स्त्रोतों को वर्षा ऋतु के जल को संरक्षित करने के लिए चेक डैम, स्टॉप डैम में बोरी अथवा कड़ी शटर लगाकर पानी को रोककर संरक्षित करने के प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं।

जिले के चारों जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के नेतृत्व में जल संरक्षण के लिए कड़ी सटर एवं बोरी बंधान का कार्य कराया जा रहा है।

Created On :   18 Oct 2021 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story