- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लॉकडाउन में बेच रहा थे शराब छापा :...
लॉकडाउन में बेच रहा थे शराब छापा : लाखों की विदेशी शराब जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के चलते शहर में शराब बिक्री बंद है। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर छावनी स्थित पॉश इलाके में रहने वाला एक कारोबारी अपने बंगले से ही शराब बिक्री कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सोमवार की रात पुलिस ने उसके बंगले पर छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपए की शराब की बोतलें जब्त की। आरोपी हितेश हरचंदानी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई की भनक लग जाने से हितेश घर से भाग गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक ताकसांडे ने बताया कि आरोपी हितेश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
108 महंगी बोतलें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूनम चेंबर के पीछे पूनम एेश्वर्या घर नंबर-25 निवासी हितेश जगदीश हरचंदानी के बंगले पर सोमवार की रात करीब 8.30 बजे अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 2 ने छापा मारा। हितेश के इस आलीशान बंगले से पुलिस ने विदेशी शराब की 108 बोतलें सहित करीब 4 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया। यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे ने बताया कि आरोपी हितेश हरचंदानी भागने में सफल हो गया। उसे कार्रवाई की भनक लग गई थी, इसलिए वह घर से गायब हो गया था। हितेश ने शराब बंदी के समय ही बड़ी मात्रा में विविध कंपनियों की शराब की बोतलें जमा कर रखी थी। अब उसे वह बेच रहा था।
कोराड़ी पुलिस ने छापा मारा, 3 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज, 12 हजार रुपए की महुआ व विदेशी शराब जब्त
उधर कोराड़ी पुलिस ने दो जगह पर छापेमारी कर तीन आरोपियों से करीब 12 हजार रुपए की महुआ व विदेशी शराब जब्त की है। फिलहाल इस प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
प्लास्टिक कैन और टीन के डिब्बे से छिपाया था
कोराड़ी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि बोखारा रोड पर तुली स्कूल के पास त्रिमूर्ति धाम के बंद घर के बरामदे में महुआ शराब बेची जा रही है। जानकारी मिलते ही कोराड़ी थाने के हवलदार सुभाष दुपारे ने वरिष्ठ थानेदार वजीर शेख को अवगत कराया। थानेदार के आदेश पर सुभाष ने सहयोगियों के साथ वहां पर छापा मारा। इस दौरान प्लास्टिक कैन और टीन के डिब्बे में करीब 45 लीटर महुआ शराब सहित लगभग 5500 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोप है कि यह माल संकेत तालेवार और उसके मित्र ने वहां पर बिना किसी अनुमति के छिपाकर रखा था। पुलिस ने इस मामले में संकेत तालेवार व उसके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
महंगे दाम पर बेच रहा था विदेशी शराब
महादुला कोराड़ी क्षेत्र के मछली मार्केट ताज मोबाइल दुकान के पीछे अवैध तरीके से विदेशी शराब बेचे जाने की खबर कोराड़ी थाने के एएसआई इसराइल शरीफ को मिली। उन्होंने कोराड़ी के वरिष्ठ थानेदार वजीर शेख को इस बारे में जानकारी दी। वजीर शेख के आदेश पर इसराइल शरीफ ने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर 55 बोतल विदेशी शराब सहित करीब 3850 रुपए का माल जब्त किया। यह अवैध शराब आरोपी राष्ट्रपाल मधुकरराव मेश्राम ने छिपाकर रखी थी। आरोपी को पुलिस की छापामार कार्रवाई किए जाने की बात पता चलने पर वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी राष्ट्रपाल मेश्राम के खिलाफ कोराड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Created On :   8 April 2020 1:58 PM IST