विश्व वानिकी दिवस पर वन विभाग ने आयोजित की कार्यशाला

Forest Department organized workshop on World Forestry Day
विश्व वानिकी दिवस पर वन विभाग ने आयोजित की कार्यशाला
पन्ना विश्व वानिकी दिवस पर वन विभाग ने आयोजित की कार्यशाला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। २१ मार्च विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा जन सहभागिता से वनों के संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा शान्हवी लैण्डमार्ग में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत पन्ना के अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा, फील्ड डायेरक्टर पन्ना टाईगर रिजर्व उत्तम कुमार सीसीएफ छतरपुर, पी.पी. टिटारे, पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा, डीएफओ उत्तर वनमण्डल गौरव शर्मा, डीएफओ दक्षिण वनमण्डल, उपसंचालक पन्ना टाईगर रिजर्व मंचासीन हुये। इस अवसर पर पन्ना टाईगर रिजर्व, उत्तर वनमण्डल, दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत कार्यरत एसडीओ वन, वनपरिक्षेत्र अधिकारीगण एवं वन स्टाफ, वन समितियों के प्रतिनिधिगण तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। कार्यशाला के प्रारंभ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वनसमितियों को प्रमाण-पत्र तथा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में मंचासीन में वनाधिकारी द्वारा सामुदायिक प्रबंधन से वनों संरक्षण, समितियों द्वारा के किये गये सफल कार्याे वनों से आर्थिक निर्भरता के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी दी गई है। पन्ना टाईगर रिजर्व के फील्ड डायेरक्टर उत्तम शर्मा ने बताया कि संयुक्त वन प्रबंध कार्यक्रम पिछले ३० साल से चल रहा है। जिसके तहत अब तक वन सुरक्षा समिति ग्राम वन समिति तथा इको विकास समिति वनों की स्थिति के आधार पर बनाई जाती है और अलग-अलग स्वरूप में कार्य करती थी। अब जो प्रदेश शासन का संकल्प २०२१ आया उसमें समूदायिक वन प्रबंधन समिति के विभिन्न अधिकार एवं कर्तव्य निर्धारित किये गये है। हवा,पानी ऑक्सीजन की जरूरतों से आगे बढ़ते हुये वनों का संरक्षण करने वाले लोगों को अधिक आर्थिक लाभ मिले इसके प्रबंध किये गये है। वनोपज के व्यापार से में जो लाभ मिलेगा उसका २० प्रतिशत समितियों को मिलेगा। तेन्दूपत्ता की लाभांश में अभी तक ७० प्रतिशत बोनस दिया जाता था वह ७५ प्रतिशत मिलेगा। इसके अलावा संबंधित वन समितियों को ५ प्रतिशत राशि दी जायेगी। सरकार द्वरा वन संरक्षण में सामूदायिक सहभागिता सुनिश्चित करते हुये वन संरक्षण में योगदान दे रहे समुदाय आर्थिक हितों को मजबूत करने हेतु किये जाने वाले विभिन्न कार्याे के अलावा शिक्षा स्वास्थ्य तथा बुनियादी विकास पर विस्तारपूर्वक जानकारी फील्ड डायेरक्टर श्री शर्मा द्वारा दी गई। कार्यशाला मेें उपस्थित पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनियां में ऑक्सीजन के महत्व को जाना है। ऑक्सीजन नही हुआ तो हमारा जीवन समाप्त हो जायेगा। पेड़-पौधों से जहां में प्राण वायु मिलती है वही पर्यावरण को साफ रखने के लिये पौधे जरूरी है। वृक्ष हमारी आर्थिक प्रगति में भी सहायक है हर किसी को पौधे लगाने चाहिये और उनका संरक्षण करना चाहिये। कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव ने पन्ना में पर्यटन बढ़ाने को लेकर अपने सुझाव रखे। कार्यशाला के अंत में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने विश्व वानिकी दिवस पर अपनी शुभकामनायें देते हुये कहा कि वन संरक्षण में शासन द्वारा वन समितियों की भूमिका को मजबूत बनाया जा रहा है। इसी दिशा में संकल्प २०२१ लाया गया है। वन समितियां अपने अधिकारों और कर्तव्यों का सही तरीके से उपयोग कर सके इसके लिये उन्हे प्रशिक्षित करना होगा। उन्होनें कहा की पन्ना जिले को शासन द्वारा आंवला जिला घोषित किया गया है। आंवला उत्पाद से पन्ना को राष्ट्रीय पहचान मिले इसके लिये वन समितियों की बड़ी भूमिका होगी।  

Created On :   22 March 2022 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story