प्रतिबंधित चीजें वेबसाइट पर अपलोड करने वाले पर वन विभाग का शिकंजा

Forest department screws on uploading banned things on website
प्रतिबंधित चीजें वेबसाइट पर अपलोड करने वाले पर वन विभाग का शिकंजा
प्रतिबंधित चीजें वेबसाइट पर अपलोड करने वाले पर वन विभाग का शिकंजा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । होमसाइंस कॉलेज रोड आदित्य हॉस्पिटल के समीप रहने वाले आदित्य सराफ नाम के एक युवक के घर में एसटीएफ के साथ वन विभाग की टीम ने बुधवार की दोपहर छापा मारा। दरअसल दिल्ली एसटीएफ ने भोपाल एसटीएफ को सूचना दी थी कि आदित्य नाम के शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली एक कंपनी की वेबसाइट पर वन्य प्राणियों के हत्था जोड़ी अंग के साथ शंख और चंदन की लकड़ी बेचने के लिए तस्वीरें अपलोड की हैं। लिहाजा बुधवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे एसटीएफ अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम आदित्य के घर पहुँची, जहाँ तलाशी के दौरान टीम को 11 नग शंख, 9 नग हत्था जोड़ी, 40 गोल शंख और 12 चंदन की लकड़ी के डिब्बे मिले। करीब एक घंटे की तलाशी के बाद वन विभाग ने सामान जब्त करते हुए आदित्य को अभिरक्षा में ले लिया। वन विभाग का कहना है कि फिलहाल जाँच की जा रही है, आदित्य प्रतिबंधित चीजें कहाँ और किन से लेकर आया है, इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है, जाँच के बाद वैद्यानिक कार्रवाई होगी।  
वहीं कार्रवाई के दौरान 32 वर्षीय आदित्य सराफ का कहना था कि वह कई चीजों की ऑनलाइन शॉपिंग करता है, हत्था जोड़ी, शंख और चंदन की लकडिय़ाँ उसने अलग-अलग लोगों से खरीदी थीं। आदित्य का कहना था कि वह अगर तस्करी करता तो वेबसाइट पर इन चीजों को अपलोड नहीं करता। 

Created On :   27 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story