अवैध फर्नीचर के कारखाने में वन विभाग की टीम ने मारा छापा

Forest department team raided illegal furniture factory
अवैध फर्नीचर के कारखाने में वन विभाग की टीम ने मारा छापा
पन्ना अवैध फर्नीचर के कारखाने में वन विभाग की टीम ने मारा छापा

 डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना नगर के आगरा मोहल्ला में संचालित फर्नीचर के अवैध कारखाने में वन विभाग की टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग तीन लाख कीमत की अवैध कटर मशीन और लगभग डेढ़ लाख कीमत के अवैध सागौन की चिरान और सिल्लियां बरामद की हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना अभिषेक दुबे के नेतृत्व में की गई।

जिसमें विश्रामगंज रेंजर जयप्रकाश मिश्रा सहित काफी संख्या में वनरक्षक एवं वन कर्मी शामिल रहे। वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज जयप्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वन मंडल अधिकारी उत्तर वन मंडल पन्ना गौरव शर्मा के निर्देश पर आज 14 जनवरी 2022 को सुबह आगरा मोहल्ला निवासी पच्चू श्रीवास्तव के घर में अचानक छापामार कार्यवाही की गई।

 जहां पच्चू श्रीवास्तव के नहीं मिलने पर परिजनों और पड़ोसियों की उपस्थिति में छापामार कार्रवाई की गई। जहां से लगभग तीन लाख कीमत की अवैध कटर मशीन और लगभग डेढ़ लाख कीमत की अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की गई। रेंजर जयप्रकाश मिश्रा ने आगे बताया कि पहले भी यहां छापामार कार्रवाई की गई थी पर इन लोगों के द्वारा कार्यवाही से पूर्व ही कटर मशीन को गायब कर दिया गया था। जिस पर दोबारा कार्रवाई के लिए वन मंडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे। 

Created On :   15 Jan 2022 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story