- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कमीशन के तौर पर 5 लाख 30 हजार रुपए...
कमीशन के तौर पर 5 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते वन अधिकारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी काम के लिए मिलने वाले पैसों में से अपने मातहत से 5 लाख 30 हजार रुपए कमीशन के तौर पर ले रहे मुरबाड व ठाणे रेंज के सहायक वन रक्षक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बलीराम कोलेकर (57) है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद एसीबी ने उसके ऑफिस की तलाशी ली तो वहां से 12 लाख 46 हजार 500 रुपए नकद और शराब की कई बोतलें भी मिलीं। कोलेकर के खिलाफ उनके अधीन काम करने वाले वन परिक्षेत्र अधिकारी ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता को सरकार की ओर से पेड़ लगाने के लिए वर्ष 2020-21 में 18 लाख रुपए की निधी मिली थी। कोलेकर ने 5 फीसदी कमीशन के हिसाब से इसमें से 92 हजार रुपए की मांग की। इसके अलावा इलाके के जंगल में पेड़ लगाने के लिए दो सालों में यानी वित्तवर्ष 2020 से 2022 तक जिला वार्षिक योजना के तहत अनुमानित 1 करोड़ छह लाख 24 हजार रुपए की निधी मिलने का अनुमान था। कोलेकर अपने मातहत से मांग कर रहा था कि वह सरकारी निधि मिलने से पहले ही उसे 5 फीसदी कमीशन के रुप में 5 लाख 30 हजार रुपए का भुगतान कर दे। आरोपी ने दावा किया था कि घूस की रकम जिला नियोजन अधिकारी खांदरे साहब को देनी है। बार-बार पैसे मांगे जाने से परेशान वन परिक्षेत्र अधिकारी ने मामले की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कर दी। इसके बाद एसीबी ने सोमवार को जाल बिछाकर कोलेकर को 5 लाख 30 हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   12 Oct 2021 9:50 PM IST