वन-राजस्व सीमा विवाद बना मुसीबत, भटक रहे सैकड़ों किसान

Forest-revenue border dispute became trouble, hundreds of farmers wandering
वन-राजस्व सीमा विवाद बना मुसीबत, भटक रहे सैकड़ों किसान
पन्ना वन-राजस्व सीमा विवाद बना मुसीबत, भटक रहे सैकड़ों किसान

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम सकरिया के एक दर्जन से ज्यादा किसानों को राजस्व विभाग द्वारा सन 1961 में खसरा नंबर 13 ,14, 15 मे पट्टे जारी कर दिए गए थे और मालिकाना हक भी किसानों को दिया गया था किसानों के पास पट्टे भी मौजूद हैं 61 वर्ष से कब्जा भी उसी जमीन में है लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सन 1957 मे राजस्व विभाग द्वारा वृक्षारोपण को जमीन वन विभाग को आवंटित की गई है। जिसमें वृक्षारोपण की तैयारियां चल रही है, ऐसे में किसान परेशान हैं, और लगातार वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के चक्कर काटने पर अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्या के निराकरण के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। 

Created On :   12 March 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story