टेण्डर की कार्यवाही के लिए समिति का गठन

Formation of committee for tender proceedings
टेण्डर की कार्यवाही के लिए समिति का गठन
 पन्ना टेण्डर की कार्यवाही के लिए समिति का गठन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गेहूं उपार्जन वर्ष 2022-23 में उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जित खाद्यान्न की तौल के लिए चिन्हांकित स्थान पर 60 मीट्रिक टन क्षमता के धर्मकांटा, तौल कांटा की टेण्डर प्रक्रिया की कार्यवाही के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में तत्काल प्रभाव से समिति का गठन किया है। जिला प्रबंधक वेयर हाउस समिति के सदस्य-सचिव होंगे जबकि उप संचालक कृषि सहायक पंजीयक सहकारी समिति, जिला आपूर्ति अधिकारीए ईई पीडब्ल्यूडी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, नाप-तौल निरीक्षक तथा सचिव कृषि उपज मण्डी समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। समिति धर्मकांटा स्थापित करने के लिए स्थान के चिन्हांकन और टेण्डर प्रक्रिया को पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
गेहूं सफाई मशीन के टेण्डर के लिए भी समिति गठित
अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में गेहूं की सफाई व्यवस्था के लिए भी ई-टेण्डर के माध्यम से गेहूं सफाई मशीन की स्थापना के लिए जिला स्तर पर क्रियान्वयन समिति गठित की गई है। समिति में उप संचालक कृषि, सहायक पंजीयक सहकारी समिति, जिला आपूर्ति अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम और जिला विपणन अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। समिति उपार्जित गेहूं की सफाई व्यवस्था के लिए प्राप्त टेण्डर का परीक्षण कर न्यूनतम दर देने वाले व्यक्ति को टेण्डर दिया जाएगा। दर किसी भी स्थिति में 20 रूपये प्रति क्ंिवटल से अधिक नहीं होगी।

Created On :   8 March 2022 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story