पीएससी परीक्षा के लिए उडनदस्ता टीम का गठन

Formation of flying squad team for psc exam
पीएससी परीक्षा के लिए उडनदस्ता टीम का गठन
पन्ना पीएससी परीक्षा के लिए उडनदस्ता टीम का गठन

डिजिटल डेस्क , पन्ना। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार मिश्र ने रविवार 19 जून को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में गोपनीयता और नकल की रोकथाम के लिए परीक्षा केन्द्रों पर संयुक्त उडनदस्ता टीम का गठन किया है। एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, एसडीओपी बहादुर सिंह बारीबा और व्याख्याता राम रवि को शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, शासकीय मॉडल उ.मा. विद्यालय, सरस्वती उ.मा. विद्यालय और शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय के लिए गठित उडनदस्ता टीम में शामिल किया गया है। इसी तरह तहसीलदार दीपाली जाधव, निरीक्षक थाना कोतवाली अरूण सोनी और व्याख्याता शकुंतला अहिरवार को महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी उ.मा. विद्यालय, शासकीय रूद्र प्रताप उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2, शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय कला संकाय और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के लिए गठित उडनदस्ता दल में तथा नायब तहसीलदार ममता मिश्रा, एसआई थाना कोतवाली आर.एल. नापित और व्याख्याता प्रभा पटैरिया को शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर  महाविद्यालय विज्ञान संकाय, लिस्यू आनंद उ.मा. विद्यालय और नेशनल पब्लिक स्कूल उ.मा. विद्यालय के लिए गठित दल में शामिल किया गया है।

Created On :   18 Jun 2022 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story