एनसीपी में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक गोटे

Former BJP MLA Gote joined NCP
एनसीपी में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक गोटे
एनसीपी में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक गोटे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा से बगावत निर्दलिय चुनाव लड़ने वाले धुले के पूर्व विधायक अनिल गोटे गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए। धुले महानगरपालिका चुनाव में दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए गोटे ने विधायक पद से इस्तीफा देकर अपना अलग दल बना भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे। 

तेलगी प्रकरण में जेल जा चुके गोटे की राकांपा प्रमुख शरद पवार व छगन भुजबल से राजनीतिक अदावत जगजाहिर है। राकांपा नेता छगन भुजबल और गोटे के बीच की दुश्मनी कई बार विधानसभा सदन में भी दिखाई देती थी। पर अब भाजपा नेताओं सुभाष भामरे, गिरीष महाजन और जयकुमार रावल से शुरु हुई राजनीतिक अदावत ने उन्हें राकांपा नेताओं से दुश्मनी खत्म करने को मजबूर कर दिया।

गोटे ने बुधवार को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर फडणवीस सरकार के दौरान तत्कालीन पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल द्वारा आयोजित सारंगखेडा महोत्सव में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।  

 

Created On :   12 Dec 2019 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story