ट्रक की ठोकर से पुल के नीचे गिरकर पलटी पूर्व भाजपा अध्यक्ष की कार

Former BJP Presidents car overturned after falling under the bridge due to the collision of the truck
ट्रक की ठोकर से पुल के नीचे गिरकर पलटी पूर्व भाजपा अध्यक्ष की कार
पन्ना ट्रक की ठोकर से पुल के नीचे गिरकर पलटी पूर्व भाजपा अध्यक्ष की कार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में लगातार सडक र्दुघटनायें घटित हो रहीं हैं। आज शुक्रवार की सायं पन्ना से अपनी कार से अपने अमानगंज स्थित घर वापिस लौट रहे भारतीय जनता पार्र्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण के वाहन को अज्ञात ट्रक के चालक द्वारा पीछे से ठोकर मार दी गई। जिससे उनका वाहन पुल के नीचे गिरते हुए र्दुघटनाग्रस्त हो गया। घटित घटना में भाजपा नेता मामूली चोटिल हुए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचर के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पन्ना नगर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्व भाजपा अध्यक्ष अपनी निजी कार स्वयं चलाकर अमानगंज की ओर जा रहे थे पन्ना शहर सतना बैरियल के पास उनका वाहन जैसे ही पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा उनकी कार को ठोकर मार दी गई जिससे कार अनियंत्रित होकर समीप स्थित पुल के नीचे गिर गई। घटित घटना को वहां मौजूद लोगों ने देखा तो तत्काल ही वाहन के अंदर फंसे श्री चतुर्वेदी को बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया गया है कि घटना में श्री चतुर्वेदी को मामूली चोटें आईं हैं। र्दुघटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। जिनके द्वारा श्री चतुर्वेदी को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पन्ना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिला अस्पताल में भी सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी व अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. आलोक गुप्ता पहुंचे जिन्होंने उनका परीक्षण किया। 

Created On :   12 March 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story