- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पूर्व राज्यपाल स्व. श्री टंडन की...
पूर्व राज्यपाल स्व. श्री टंडन की अस्थियाँ माँ नर्मदा में प्रवाहित
By - Bhaskar Hindi |12 Aug 2020 4:14 PM IST
पूर्व राज्यपाल स्व. श्री टंडन की अस्थियाँ माँ नर्मदा में प्रवाहित
डिजिटल डेस्क, कटनी। मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. श्री लालजी टंडन की अस्थियाँ आज विधि-विधान के साथ होशंगाबाद में सेठानी घाट पर पुण्य-सलिला माँ नर्मदा में प्रवाहित कर दी गयीं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह भोपाल से स्व. श्री टंडन के परिजनों के साथ अस्थियाँ लेकर होशंगाबाद गये थे। माँ नर्मदा में अस्थियों को श्री टंडन के निज सचिव रहे श्री संजय चौधरी और श्री टंडन के परिजनों ने प्रवाहित किया। इस मौके पर विधायक श्री सीताशरण शर्मा, श्री विजयपाल सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Created On :   12 Aug 2020 1:08 PM IST
Next Story