- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोर्ट में होगी पूर्व गृहमंत्री...
कोर्ट में होगी पूर्व गृहमंत्री देशमुख की पेशी, विशेष अदालत में होंगे पेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को 6 नवंबर को मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। शनिवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद तय होगा कि देशमुख को आगे भी ईडी की हिरासत में भेजा जाएगा। या फिर उन्हें कोर्ट से राहत मिल सकती है। देशमुख को लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक नवंबर को देर रात गिरफ्तार कर 2 नवंबर 2021 को देशमुख को विशेष हॉलिडे कोर्ट के सामने हाजिर किया गया था। न्यायाधीश ने ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद देशमुख को 6 नवंबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया था। हालांकि ईडी ने इस दौरान देशमुख की 14 दिनों की हिरासत मांगी थी और दावा किया था कि उसके खिलाफ देशमुख के खिलाफ काफी ठोस सबूत है। जबकि देशमुख की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने देशमुख की गिरफ्तारी को गैर जरुरी बताते हुए उन्हें ईडी की हिरासत में भेजने का विरोध किया था।
Created On :   5 Nov 2021 8:10 PM IST