पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पन्ना पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस ने की आगवानी

Former minister Kamleshwar Patel reached Panna, received the block Congress
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पन्ना पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस ने की आगवानी
पन्ना पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल पन्ना पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस ने की आगवानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सिहावल क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर पटेल अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज दोपहर पन्ना पहुंचे। जिनकी आगवानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अक्षय तिवारी के संयोजन में बायपास रोड पर की गई। यहां पर पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री पटेल का फूल-माला पहनाकर आगवानी की। गौरतलब हो कि वह गुनौर में आयोजित किए जा रहे कुर्मी पटेल समाज के आदर्श विवाह समारोह में शामिल होने के लिए खजुराहो से चलकर पन्ना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में भी कांग्रेसजनों से मुलाकात करते हुए विस्तृत रूप से चर्चा की वायपास मार्ग में उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय पटेल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सेन पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राज बहादुर पटेल, किसान कांग्रेस अध्यक्ष शशिकांत दीक्षित, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पटेरिया, इंजीनियर जीवनलाल सिद्धार्थ, राजाबाबू पटेल, नरेंद्र विश्वकर्मा, दयाराम पटेल, अभिषेक मिश्रा, अरविंद सोनी, अवधेश प्रताप सिंह, रामकुमार पटेल, अंचल अवस्थी, लालमन पटेल, रोहित पाण्डेय, रमेश लंगोटे, पुष्पेंद्र पटेल, अनुज श्रीवास आदि लोग मौजूद रहे। 
 

Created On :   4 May 2022 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story