आरोपी पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन

Former minister Malik filed an application in Bombay High Court for bail
आरोपी पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन
मनीलांड्रिंग मामला आरोपी पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने जमानत के लिए बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। मलिक को माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबियों के साथ जमीन सौदे में कथित रुप से अनियमितता बरतने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। 30 नवंबर 2022 को मुंबई की विशेष अदालत ने 62 वर्षीय आरोपी मलिक को जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए अब मलिक ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। अधिवक्ता तारक सैय्यद व कुशल मोर के माध्यम से मलिक की ओर से दायर किए गए जमानत आवेदन का सोमवार को न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक के सामने उल्लेख किया गया। इसके बाद न्यायमूर्ति ने जमानत आवेदन पर सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और मुंबई के एक निजी अस्पताल में किडनी से जुड़ी तकलीफ के लिए इलाज चल रहा है। विशेष अदालत ने मलिक के जमानत आवेदन को खारिज करते हुए साफ किया था कि आरोपी एक कंपनी के जरिए लगातार दागी संपत्ति को अपने कब्जे में लिए हुए थे। इसके साथ ही दागी संपत्ति को हथियाने के लिए साजिश रची गई थी। इस साजिश में मलिक के शामिल होने के भी संकेत मिले है। 

 

Created On :   12 Dec 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story