स्टेट बार की मतगणना में पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा निर्वाचित

Former president Rameshwar Nikhara elected in state bar counting
 स्टेट बार की मतगणना में पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा निर्वाचित
 स्टेट बार की मतगणना में पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा निर्वाचित

अब तक 6 उम्मीदवारों का हो चुका है निर्वाचन, कुल 115 प्रत्याशी हो चुके हैं बाहर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के लिए चल रही दूसरी वरीयता की मतगणना में पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा निर्वाचित होने वाले छठवें उम्मीदवार बन गए। गुरुवार को भोपाल के संतोष शर्मा के एलिमिनेट घोषित होने के बाद बाहर होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 115 पर पहुंच गई है। निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार चार और उम्मीदवारों के बाहर होते ही नई कार्यकारिणी निर्वाचित घोषित कर दी जाएगी। टॉप टेन में जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी, ग्वालियर के जयप्रकाश मिश्रा, उज्जैन के प्रताप मेहता, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया, नरेन्द्र कुमार जैन, जबलपुर के आरके सिंह सैनी, भोपाल के विजय कुमार चौधरी, राजेश व्यास, रीवा के अखंड प्रताप सिंह और जबलपुर के राधेलाल गुप्ता शामिल हैं।


 

Created On :   28 Aug 2020 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story