टिकट ना मिलने से नाराज TRS का पूर्व विधायक घर में हुआ नजरबंद

Former TRS MLA jailed himself in house for not getting ticket
टिकट ना मिलने से नाराज TRS का पूर्व विधायक घर में हुआ नजरबंद
टिकट ना मिलने से नाराज TRS का पूर्व विधायक घर में हुआ नजरबंद

डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। तेलंगाना में विधानसभा भंग होने के बाद राज्य में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव का ऐलान जल्द होने वाला है। इसके मद्देनजर जहां एक और तमाम दलों ने अपने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी है, वहीं दूसरी और टिकट मिलने और टिकट कटने पर विधायकों की खुशी और नाराजगी भी देखी जा रही है। ताजा मामला मंचेरियाल जिले के चेन्नुर निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक नल्लाला ओदेलू से जुड़ा हुआ है। इस नेता ने तेलंगाना राष्ट्र समिति द्वारा जारी 105 प्रत्याशियों की सूची में अपना नाम ना देखकर अपने आप को घर के अंदर नजरबंद कर लिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने साथ-साथ अपनी पत्नी अपने बेटे और बेटी बूढ़ी मां को भी घर के अंदर बंद करके रखा हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक ने अपने घर के अंदर ताला लगा लिया है ,उसी में वह अपनी पत्नी भाग्य लक्ष्मी पुत्र संदीप पुत्र ज्योतिष और मां पोसव्वा के साथ रह रहे हैं। उनका कहना है कि टिकट आवंटन के बारे में जब तक कि उसके द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक वह घर के बाहर नहीं आएंगे। हालांकि स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें कई बार मनाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन नेता मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि 2009 से उन्होंने कभी भी किसी पार्टी विरोधी गतिविधि में कभी हिस्सा नहीं लिया और ना कोई ऐसी हरकत कि जिससे मेरा टिकट काटने की पार्टी को जरूरत पड़े। उन्होंने पूछा कि जब सभी वर्तमान विधायक को टिकट दिया गया तो उनको टिकट से वंचित क्यों रखा गया।

Created On :   12 Sept 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story