पूर्व केन्द्रीय मंत्री दुखित परिजनों से मिले दी सांत्वना

Former Union Minister got consolation from the bereaved family members
पूर्व केन्द्रीय मंत्री दुखित परिजनों से मिले दी सांत्वना
पन्ना पूर्व केन्द्रीय मंत्री दुखित परिजनों से मिले दी सांत्वना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तरखण्ड में पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की बस हादसे में दुखद मृत्यु हो जाने पर दुखित परिवारों से मिलने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव आज सिमरिया तहसील के सांटा बुद्ध सिंह, चिखला, कोनी, उडला सिमरिया व मोहन्द्रा पहुंचे तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। इस दौरान पवई क्षेत्र के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री मुकेश नायक भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि ०५ जून २०२२ की शाम उत्तरखण्ड के उत्तरकाशी जिले में पन्ना जिले के २४ तीर्थयात्रियों की बस हादसे में मौत हो गई थी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री यादव दमोह से चलकर ११ बजे के करीब पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घडी में उनके साथ खडे रहने की बात की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेन्द्र द्विवेदी, रविन्द्र शुक्ला,शिवजीत सिंह, अनुराधा शेण्डगे, मनोज केशरवानी, अनीस खान, मीना यादव, छोटे यादव सहित क्षेत्रांचल के वरिष्ष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद थे। 

Created On :   9 Jun 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story