पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष को बाइक चालक ने मारी टक्कर घायल

Former Youth Congress President was hit by a bike driver and injure
पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष को बाइक चालक ने मारी टक्कर घायल
पन्ना पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष को बाइक चालक ने मारी टक्कर घायल

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शहर में तेज रफ्तार चल रहे वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है जिसके चलते आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। शहर के अंदर बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया बावजूद उसके कोई भी कारगर प्रयास नहीं किए गए। नाबालिक बच्चे लापरवाहीपूर्वक तेज गति के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए फर्राटे के साथ सुबह से लेकर रात तक मुख्य सडक़ व गलियों में देखे जा सकते हैं। इससे सडक़ों पर चलने वाले राहगीरों को अपने आप की सुरक्षा करनी पड़ती है कई बार तो ठोकर मारकर बाइक सवार भाग जाते हैं। ऐसी ही आज एक सडक़ दुर्घटना बस स्टैंड मार्ग से बीटीआई मार्ग में देखने को मिली। जहां पर किशोर गंज मोहल्ला निवासी जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक तिवारी अपने एक साथी के साथ स्कूटी से धीमी गति से किसी काम से पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे और वह जैसे ही बैंक की ओर मुड़े तो पीछे से एक आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-35-एमई-6779 कि चालक ने पीछे से इतनी तेजी के साथ ठोकर मारी कि वह 10 फीट आगे तक घसिटते हुए चले गए। श्री तिवारी के बाएं हाथ एवं पैर के पंजे में ज्यादा  चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर उनके मित्र काफी संख्या में पहुंच गए और चारपहिया वाहन के द्वारा उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। टक्कर मारने वाला बाइक चालक अपनी बाइक को वहीं पर छोडक़र भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने अपने कब्जे में बाइक को लेकर जांच शुरू कर दी है। पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक तिवारी के साथ बैठे उनके साथी जाफर खान को किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं उन्होंने बताया कि हम लोग धीमी गति के साथ बैंक जा रहे थे बैंक की तरफ जैसे ही बढऩे लगे तो हाथ देकर इशारा भी किया लेकिन पीछे से आ रही तेज गति से एक मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी और वह वहां से भाग गया। 

Created On :   18 Jun 2022 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story