- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी...
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिले पूर्व युकां अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी से जिले के युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वैभव थापक ने उनके भोपाल स्थित शासकीय आवास में पहुंचकर मुलाकात करते हुए जिले के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत की। श्री थापक ने बतलाया कि पन्ना अंत्यंत पिछडा व गरीब जिला है यहां कोई रोजगार के साधन न होने के कारण सैकडों की तादात में शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में देश के अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। श्री थापक ने पूर्व मंत्री से आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में प्रमुखता के साथ इस मुददे को कांग्रेस उठाए। पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष को भरोसा दिलाया गया कि वह जिले के हित में निश्चित तौर पर बात करेंगे। इस दौरान श्री पटवारी को पन्ना जिले में कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।
Created On :   26 March 2022 4:20 PM IST