गड़चिरोली जिले में वितरित किया जाएगा फोर्टिफाइड चावल

Fortified rice will be distributed in Gadchiroli district
गड़चिरोली जिले में वितरित किया जाएगा फोर्टिफाइड चावल
मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी गड़चिरोली जिले में वितरित किया जाएगा फोर्टिफाइड चावल

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली । राज्य के सभी जिलोें में फोर्टिफाइड चावल सार्वजनिक वितरण व्यवस्था मार्फत 2 चरणों में वितरित करने को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। गड़चिरोली जिले का भी समावेश होने से जिले में भी फोर्टिफाइड चावल उपलब्ध होने की जानकारी जिला अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग ने दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। केंद्र सरकार के अन्न व सार्वजनिक विभाग के पत्र के तहत 3 चरणों में यह योजना चलाने के लिए मंजूरी दी है। इसमें से पहला चरण यह मार्च 2022 तक राज्य के महिला व बालविकास व शालेय शिक्षा विभाग मार्फत चलाया गया है। अब उक्त योजना अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक नंदुरबाार, वाशिम, गड़चिरोली, उस्मानाबाद इन 4 आकांक्षित जिलों के साथ ही 13 जिलों में चलाई जाएगी। फिलहाल खरीफ सीजन में खरीदी होनेवाले धान की मिलिंग के बाद प्राप्त होनेवाला चावल की फोर्टिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होने पर मार्च 2023 के पूर्व ही वितरण पूर्ण किया जाएगा। इस संपूर्ण अवधि से मिलिंग शुरू रहते समय आम चावलों में एफआरके मिलाकर यह फोर्टिफाइड चावल तैयार करने के लिए जिलाधिकारी स्तर पर से पंजीकृत मिलर्स का चयन किया जाएगा। 
 

Created On :   29 Sep 2022 9:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story