राज्य के सभी जिलों में दो चरणों में वितरित होगा में फोर्टिफाइड चावल  

Fortified rice will be distributed in two phases in all the districts of the state
राज्य के सभी जिलों में दो चरणों में वितरित होगा में फोर्टिफाइड चावल  
लक्ष्य राज्य के सभी जिलों में दो चरणों में वितरित होगा में फोर्टिफाइड चावल  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल (अतिरिक्त पोषक तत्वों से युक्त चावल) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (सरकारी राशन दुकानों) के माध्यम से दो चरणों में वितरित करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग ने पत्र के जरिए इस योजना को तीन चरणों में लागू करने को मंजूरी दी है। इस योजना का पहला चरण मार्च 2022 तक राज्य के महिला व बाल विकास विभाग और स्कूली शिक्षा विभाग के जरिए लागू कर दिया गया है। अब दूसरे चरण में अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक चार आकांक्षी जिले गडचिरोली, वाशिम, नंदूरबार और उस्मानाबाद के अलावा बुलढाणा, यवतमाल, नांदेड़, अकोला, औरंगाबाद, हिंगोली, परभणी, नाशिक, जालना, और ठाणे मिलाकर कुल 14 जिलों में फोर्टिफाइड चावल वितरित किए जाएंगे। जबकि तीसरे चरण में अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच राज्य आकांक्षी जिले गडचिरोली, वाशिम, नंदूरबार और उस्मानाबाद के अलावा शेष सभी जिलों में चावल वितरित किए जाएंगे।

दूसरे चरण के चावल वितरण पर 68 करोड़ 93 लाख रुपए और तीसरे चरण के लिए 221 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है। राज्य में फिलहाल खरीफ सीजन में होने वाली धान की खरीदी होने के बाद प्राप्त होने वाले चावल की फोर्टिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद मार्च 2023 से पहले चावल वितरित किया जाएगा। फोर्टिफाइड चावल तैयार करने के लिए जिलाधिकारी के स्तर पर पंजीकृत मिलों का चयन किया जाएगा। फोर्टिफिकेशन और वितरण के काम को प्रभावी रूप से करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। 

 

Created On :   27 Sept 2022 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story