रंजिश के चलते की थी युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

Four accused arrested for murder of a youth due to enmity
रंजिश के चलते की थी युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
रंजिश के चलते की थी युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क शहडोल। धनपुरी पुलिस ने बंद हो चुकी बैगा ओसीएम में मिले युवक की लाश के मामले का खुलासा कर दिया है। तालाब नुमा गड्ढे में मिले अरबाज रजा उर्फ सोनू निवासी वार्ड नंबर 16 कच्छी मोहल्ला धनपुरी की हत्या उसी के पड़ोस में रहने वाले युवकों ने पुरानी रंजिस के चलते बड़ी निर्ममतापूर्वक की थी। एसपी के निर्देशन में बनी पुलिस टीम ने अंधी हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अरबाज रजा 4 दिन पहले लापता हो गया था। परिजनों ने जिसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर अरबाज का पता लगा ही रही थी कि 13 मई को फिल्टर प्लांट के सामीप बंद पड़ी बैगा ओएसीम कोयला खदान में एक बोरी में लाश की सूचना मिली। बोरी में बंद दोनों हाथ कटे अधजली लाश की पहचान अरबाज के रूप में की गई। पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की तो पता लगा कि अरबाज रजा को उसी के पड़ोस में रहने वाले असलम उर्फ मंजा अपने साथी अमित कोरी, आकाश श्रीवास के साथ सूनसान जगह ले गए। जहां असलम ने देशी पिस्टल से अरबाज को गोली मारा। पहचान मिटाने के लिए पैट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। लाश ठिकाने लगाने मृतक के दोनों हाथ काटकर बोरी में भरकर उसे खदान में फेंक दिया। घटना का चौथा आरोपी रहमान की भूमिका पिस्टल देने की थी। जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से एक देशी पिस्टल, कारतूस का खोका व चाकू बरामद किया गया है।

Created On :   17 May 2020 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story