कॉलेज में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, हजारों का सामान जब्त

Four accused arrested for stealing in college, goods seized
कॉलेज में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, हजारों का सामान जब्त
कॉलेज में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, हजारों का सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलेज से इलेक्ट्रिक सामान की चोरी करनेवाले चार आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों के नाम किसन गोसावी, अर्जुन उर्फ दादू गोसावी, हीरा गोसावी और प्रथम गोसावी गायत्रीनगर झोपडपट्‌टी निवासी है। इन आरोपियों से करीब 40 हजार 50 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सरस्वतीनगर  उदयनगर चौक निवासी निखिल चौधरी कोतवाली क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद डीएड कॉलेज में मुख्याध्यापक हैं।

गत 12-13 अप्रैल के दरमियान उनके कॉलेज में आरोपी किसन गोसावी, अर्जुन उर्फ दादू गोसावी, हीरा गोसावी और प्रथम गोसावी ने ताला तोडकर प्रवेश किया। इन आरोपियों ने कॉलेज में लगे कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रिक सामान चुराकर ले गए। इस बारे में पता चलने पर निखिल चौधरी ने कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस ने उक्त मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया। गुरुवार को पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर धरदबोचा। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।   

Created On :   17 April 2020 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story