टिप्पर छीनकर ले जानेवाले चार आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. स्थानीय रावणवाड़ी थानांतर्गत ग्राम नीलज में 17 मार्च की रात 8.35 बजे के दौरान आरोपियों ने चलते हुए टिप्पर को रोककर ड्राइवर तथा कंडक्टर को नीचे उतारकर टिप्पर तथा 40 हजार रुपए की नकद छीनकर भाग गए थे। इस मामले में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में अपराध शाखा एवं रावणवाड़ी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से जबरन चुराया गया 30 लाख रुपए मूल्य का टिप्पर एवं वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल में लाई गई अर्टिका कार सहित लगभग 35 लाख रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम डोंगरला जिला भंडारा निवासी हरिचंद देविदास पटले, नितीन मंगलदास पटले (24), दुर्योधन चैनलाल पटेल (27) एवं ग्राम येरली तहसील तुमसर जिला भंडारा निवासी अब्दुल रसीर रज्जाक कुरैशी (43) शामिल है। पूछताछ के दौरान आरोपी हरिचंद पटले ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार रावणवाड़ी थानांतर्गत ग्राम नीलज में 17 मार्च की रात 8.35 बजे फरियादी निलागोंदी तहसील गोंदिया निवासी संदीप खेमलाल मस्करे टिप्पर क्र. एमएच-40/बीजी-6597 लेकर गोंदिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक चॉकलेटी रंग का चौपहिया वाहन टिप्पर के सामने आकर रूका एवं वाहन में से 5 से 6 अज्ञात व्यक्ति नीचे उतरे तथा जबरन फरियादी के कब्जे से टिप्पर एवं 40 हजार रुपए नकद छीनकर फरार हो गए। इस मामले में रावणवाड़ी पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में अपराध शाखा एवं रावणवाड़ी पुलिस के दो अलग-अलग जांच दल गठित कर जांच शुरू की। जांच के दौरान अपराध शाखा की टीम को मिली गुप्त जानकारी एवं तकनिकी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियांे के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। उक्त सभी आरोपियों को रावणवाड़ी पुलिस के हवाले किया गया है। इस मामले की आगे की कार्रवाई एवं जांच रावणवाड़ी पुलिस द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक जीवन पाटील, पुलिस हवलदार भुवनलाल देशमुख, महेश मेहर, तुलसीदास लुटे, इंद्रजीत बिसेन, सोमेंद्रसिंह तुरकर, दिक्षीत दमाहे, प्रभाकर पालांदुरकर, संजय मारवाडे, धनंजय शेंडे, संतोष केदार, मुरली पांडे एवं रावणवाड़ी के थानेदार भुजबल के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक अंबुरे, पुलिस हवलदार सुबोध बिसेन, गुलाब तुरकर, अरविंद चौधरी, रंजित बघेले, संजय चौहान, दुर्गेश टेंभरे ने की है।
Created On :   22 March 2023 4:29 PM IST