- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- तेंदुआ की खाल सहित दबोचे गए तीन...
तेंदुआ की खाल सहित दबोचे गए तीन तस्कर, नाखून भी बरामद
भास्कर न्यूज,मंडला। कान्हा नेशनल पार्क की टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार किए है। आरोपी तेंदुआ की खाल बेचने के फिराक में थे। टीम ने सेठ बनकर सौदा किया और पूर्व करंजिया डिंडोरी वनमंडल पकरीसोढ़ा गांव के पास धरदबोचा। आरोपियों के कब्जे से तेंदुआ की खाल, नाखून और बाईक बरामद की गई है। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि तीन तस्कर तेंदुआ की खाल बेचने की फिराक में है। जिसके के बाद कान्हा की स्पेशल टीम ने मुखबिर के माध्यम से सौदा बाजी की है। सेठ बनकर टीम के सदस्य पूर्व करंजिया डिंडोरी वनमंडल के पकरीसोढ़ा गए। यहां पूर्व करंजिया डिंडोरी वनमंडल की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तेंदुए के खाल, नाखून और बाईक बरामद की है। आरोपी अवध लाल पड़वार पिता रामलाल 41वर्ष, निवासी हर्राटोला जिला अनूपपुर, चंद्रमणि परस्ते पिता दसरथ सिंह 25 वर्ष निवासी चुकतीपानी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़, दुर्गादास पिता जगतदास 32 वर्ष पंडरीपानी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है। तेंदुआ की खाल सहित दबोचे गए तीनों तश्करों से विभाग के अधिकारी पूंछतांछ कर रहे हैं उम्मीद है कि इनसे और भी मामलों का खुलासा हो सकता है । ; सेठ बनकर वन अमले द्वारा जो जाल बिछाकर यह कार्रवाई की गई उसकी प्रसंशा की जा रही है । वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं कार्रवाई की जा रही है।
कार्यवाही में कान्हा पार्क अधीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, रेंजर देवेश खराड़ी, शिव कुमार काकोडिय़ा , विजय सिंह चौहान, देवी ठाकरे अनूप परमार, भूपेन्द ठाकरे, नवीन मिश्रा, केहर उइके, गुड्डूए संटू दिलीप पाठक, ईश्वर परस्ते, मिथिलेष कुमार, किशन धुर्वेनारायण मेरावी खुशीराम बिसेन शामिल रहे है। इस मामले मेंगिरफ्तार आरोपियों पर कार्रवाई पूर्व करजिया वनमंडल डिंडौरी कर रहा है।
Created On :   14 Dec 2017 4:17 PM IST