ककरहटी के पेट्रोल पम्प में हुई लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

Four accused of robbery in Kakarhati petrol pump arrested
ककरहटी के पेट्रोल पम्प में हुई लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
पन्ना ककरहटी के पेट्रोल पम्प में हुई लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पुलिस द्वारा कट्टे की नोंक पर ककरहटी स्थित जोगी बाबा पेट्रोल पंप में दिनांक २३ जून को हुई लूट क वारदात और इसके बाद दिनांक २४ जुलाई को गुनौर स्थित बंसत पेट्रोल पंप में कट्टे से हवाई फायर कर लूट का प्रयास की हुई घटना का खुलासा करते हुये ४ लुटेरे बदमाश आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं उक्त दोनों वारदातों में एक नाबालिक के शामिल होना पाये जाने पर उस विधिविरूध कार्य करने वाले बालक के विरूद्ध पुलिस द्वारा किशाोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा जिन ४ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वे सभी ४ आरोपी सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के निवासी है। जिनमें सानू सिहं परिहार पिता विनोद सिंह परिहार उम्र २१ वर्ष निवासी ग्राम बिरहुली,धर्मेन्द्र उर्फ गोलू बागरी पिता मिजाजी बागरी उम्र २१ ग्राम गिजारा,गौरव तिवारी पिता पुष्पराज तिवारी उम्र २१ वर्ष निवासी ग्राम गिंजारा,हिमांशु उर्फ सज्जू सिंह परिहार पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र १८ वर्ष निवासी ग्राम अकौना शामिल है। इसके अलावा वारदात मे शामिल होकर कार्य करने वाला नाबालिक  सतना जिले थाना सिंहपुर के रैगांव का निवासी है। जोगी बाबा पेट्रोल पंप में दिनांक २३ जून को मोटर साइकिल से पेट्रोल पंप में पहँुचे नकाबपोशों ने मेैनेजर की कनपटी में कट्टा अड़ाकर बैग जिसमें २६ हजार ९७० रूपये की रकम की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके बाद दिनांक २४ जुलाई २०२२ को शाम ५ बजे सेल्स मैन के ऊपर कट्टा अड़ाकर लूट की कोशिश की गई थी। सेल्स मैन भागकर काउटर के अंदर पहँुचा तो नकाबपोशों द्वारा हवाई फायर किये गये और शोर शराबा सुनकर भाग निकले थे। वारदात की तस्वीरें सीसीटीव्ही में आई थी।
पुलिस ने की इस तरह की कार्यवाही 
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा दोनो वारदातों के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पत्रकारों को पत्राकार वार्ता में जानकारी दी गई कि घटनाओं के खुलासे एवं आरोपियों गिरफ्तारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह,एसडीओपी पन्ना बी.एस.बारीबा,गुनौर पियूष मिश्रा,के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें क्रमश: नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण कुमार सोनी,थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेंय सलेहा,चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय ककरहटी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमे गठित् की गई। पुलिस साइबर सैल टीम को भी जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौपी गई थी पुलिस टीमों द्वारा दोनो घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीव्ही फुटैज चेक किये गये संभावित रास्तों पर भी आरोपियों एवं संदेहियों की पतारसी हेतु सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये जिसके आधार पर साइबर सैल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ५ संदेहियों के हुलिया के आधार पर उनके घरो से पुलिस द्वारा अभिरक्षा में पूछताछ की गई। जिससे दिनांक २३ जून २०२२ को ककरहटी के जोगाी बाबा पेट्रोल पंप की घटना के संबंध में आरोपियों ने बताया कि वे ५ लोग दो मोटर साइकिल से पहँुचे थे। जिसमें एक मोटर साइकिल में तीन लोग पेट्रोल पंप के अंदर गये तथा एक अन्य मोटर साइकिल में खडें होकर बाहर निगरानी कर रहे थे उसी तरह गुनौर की घटना में दो मोटर साइकिलों में चार लोग गये थे जिनमें से एक मोटर साइकिल में तीन लोग सवार होकर पेट्रोल पंप तक पहँुचे थे तथा एक व्यक्ति बाहर निगरानी कर रहा था 
दो कट्टे दो जिंदा कारतूस,दो मोटर साइकिल तथा १२७०० रूपये की जप्ती 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम १२७०० रूपये,वारदात में उपयोग की गई दो मोटर साइकिलें तथा वारदात में उपयोग किये गये दो अवैध कट्टे एवं दो जिंदा कारतूस जप्त किये गये है। 
कार्यवाही में इनका रहा योगदान 
उक्त दोनों वारदातों के खुलासे में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई टीमों के सदस्य जिनमें उपनिरीक्षक आर.एल.नापित, राहुल यादव सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक  लक्ष्मी यादव, सतेन्द्र बागरी, सुरेन्द्र प्रजापति, धीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रवि खरे, मुन्ना कोल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह रजावत, राहुल पाण्डेय, नीरेन्द्र कुमार, मोहन चडार, दीपक सोनकिया, शैलेन्द्र, महेंद्र चढ़ार के अलावा सतना जिले का नागौद थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान बताया गया।  

Created On :   18 Aug 2022 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story