- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 10 लाख के गांजा सहित चार गिरफ्तार -...
10 लाख के गांजा सहित चार गिरफ्तार - महीने भर में पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क शहडोल । गांजा तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये के गांजा सहित चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देवलोंद पुलिस द्वारा की गई है। इसके पूर्व बुढ़ार में इसी महीने करीब डेढ़ करोड़ का 10 क्विंटल गांजा बरामद किया गया था। मुखबिर की सूचना पर देवलोंद पुलिस द्वारा रीवा-शहडोल मेन रोड अम्बार 13 तिराहा के पास कार क्रमांक यूपी 44 के 6470 को घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन में सवार चालक रामचन्द्र वर्मा 25 वर्ष निवासी गोहानी जिला प्रतापगढ़ उप्र, कमलेश कुमार चमार 23 वर्ष निवासी राजाबाजार महराजगंज जौनपुर उप्र, रामसिंह वर्मा 25 वर्ष व जयहिन्द गुप्ता 22 वर्ष निवासी राजाबाजार याना महराजगंज जौनपुर यूपी को पकड़कर वाहन की तलाशी 12 पैकेटों में 61.56 किलो गांजा पाया गया। यह गांजा छग से यूपी ले जाया जा रहा था। आरोपियों के विरूद्ध थाना देवलोंद में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाईल व कार जब्त किया गया। जिला पुलिस की ओर से अब तक नशे के खिलाफ एक दर्जन से अधिक कार्रवाई की गई है।
Created On :   11 Sept 2020 3:45 PM IST