महाराष्ट्र के नागपुर-औरंगाबाद सहित चार शहरों को मिला स्थान

Four cities including Nagpur-Aurangabad of Maharashtra got place in Streets for People Challenge
महाराष्ट्र के नागपुर-औरंगाबाद सहित चार शहरों को मिला स्थान
स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज महाराष्ट्र के नागपुर-औरंगाबाद सहित चार शहरों को मिला स्थान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज के शीर्ष 11 विजेता शहरों में महाराष्ट्र के चार शहरों को स्थान मिला है। इनमें नागपुर, औरंगाबाद, पुणे और पिंपरी चिंचवड शामिल है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत स्मार्ट सिटीज मिशन द्वारा वर्ष 2020 में 100 से अधिक शहरों को सुरक्षित, खुशहाल और सार्वजनिक स्थानों को लोगों के लिए अधिक अनुकूल बनाने के लिए स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज की शुरुआत की गई थी। यह 2006 की राष्ट्रीय शहरी परिवहन नीति के अनुरुप है, जिसे कार-केंद्रीत सड़कों के स्थान पर जन-केंद्रीत गलियों के रुप में विकसित किया जाना है। इस अवधारणा को साकार करने के लिए देशभर के 11 शहरों को विजेता के रुप में चुना गया है। इनमें महाराष्ट्र के चार शहरों को स्थान मिला है।

नागपुर शहर के सीताबर्डी मुख्य बाजार और सक्करदरा तालाब रोड पर पायलट परियोजनाएं शुरु की गई थी, जहां की व्यस्त सड़कों को पैदल चलने वालों के लिए सुविधाजनक बनाने की परिकल्पना साकार करने के लिए नागपुर को 100 शहरों की सूची में शीर्ष 11 में जगह मिली है। औरंगाबाद स्मार्ट सिटी ने 4 सड़कों के परिव र्तन के लिए डिजाइन किया था। इन्हें आधुनिक रुप देने के साथ ही उन सडकों को परिवर्तित करने के लिए सभी सार्वजनिक एजेंसियों और अन्य हितधारकों के साथ शीघ्र सहमति बनाकर अमलीजामा पहनाने की सफलता हासिल करने के लिए शहर ने यह पुरस्कार जीता है। वहीं पुणे को शहर के मृतप्राय स्थलों को सक्रिय बनाने के लिए शहर व्यापी रणनीती बनाने और पिंपरी चिंचवड को स्वस्थ सड़कों के लिए शहर व्यापी रणनीति बनाकर सफलता पाने के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है। 

Created On :   19 Jan 2022 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story