चार घंटे तक झमाझम बारिश, उफनाए जिले के नदी-नाले - अंडर ब्रिज जल मग्न, कई घरों में घुसा सडक़ों का पानी

Four hours of torrential rain, flooded river-drain - under-bridge water
चार घंटे तक झमाझम बारिश, उफनाए जिले के नदी-नाले - अंडर ब्रिज जल मग्न, कई घरों में घुसा सडक़ों का पानी
चार घंटे तक झमाझम बारिश, उफनाए जिले के नदी-नाले - अंडर ब्रिज जल मग्न, कई घरों में घुसा सडक़ों का पानी

डिजिटल डेस्क कटनी । इस सीजन में पहली बार मानसून ऐसा मेहरबान हुआ कि पूरे जिले को पानी-पानी कर दिया। चार घंटे की लगातार झड़ी में नदी-नाले उफना गए। शहर की सडक़ें नालों में तब्दील हो गईं। बारिश ने नगर निगम की प्री-मानसून तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। नाला-नालियों का पानी घरों में घुस गया और कई स्थानों में यातायात ठप रहा। चार घंटे से अधिक नॉन स्टाप झमाझम में लगभग तीन इंच से अधिक बारिश होने का अनुमान है। उमरियापान की बेलकुंड और खितौली के समीप भदार नदी के उफान में आने से कई गांवों का आवागमन प्रभावित हुआ। शहर को एक छोर से दूसरे छोर तक जोडऩे वाले रेलवे के अंडर ब्रिज पानी से लबालब हो गए।
प्रभारी आयुक्त से संभाला मोर्चा
सुबह से तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जल प्लावन की स्थिति बनने पर प्रभारी आयुक्त असफाक परवेज कुरैशी ने स्वयं मोर्चा संभाला। प्रभारी आयुक्त श्री कुरैशी ने कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा एवं टीम के साथ पहुंचकर जेसीबी से पानी निकासी की व्यवस्था कराई। प्रभारी आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ माधवनगर स्थित उपकार्यालय, तिलक राष्ट्रीय स्कूल सहित एवं नगर के अन्य क्षेत्रों का दौरा कर जलप्लावन की स्थिति देखी। उन्होने युद्ध स्तर पर पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश मैदानी अमले को दिए। वहीं  जिन घरों की छत से वर्षाजल बिना डाउन पाईप के सीधे सडक़ पर गिर रहा है ऐसे घरों की वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए।
गायत्री नगर, मिशन चौक  अंडर ब्रिज जाम
आसमान में छाए काले बादलों ने पहले ही जता दिया था कि अब कहीं राहत तो कहीं आफत की बरसात होगी। सुबह लगभग आठ बजे से तेज गर्जना के साथ बारिश का जो दौर शुरू हुआ तो 11 बजे तक एक सी रफ्तार में बरसात होती रही। 11 बजे के बाद बारिश का दौर हल्का पड़ा और दोपहर एक बजे तक रिमझिम फुहारों का दौर चला। एक घंटे के भीतर शहर के प्रमुख मार्ग पानी से लबालब हो गए। गायत्री नगर पुलिया, खिरहनी अंडरब्रिज में तीन फुट से अधिक पानी भरा रहा। सबसे व्यस्ततम मार्ग की मिशन चौक के समीप सागर अंडर ब्रिज में भी पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ। यहां मोटर पम्पों से पानी निकाला गया तब कहीं आवागमन शुरू हो पाया।
 

Created On :   19 Aug 2020 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story