बाघ की खाल, चेहरा, पंजों नाखून सहित जंगली सूअर के चार दांत समेत चार शिकारी गिरफ्तार

Four hunters including four teeth of wild boar including tiger skin
बाघ की खाल, चेहरा, पंजों नाखून सहित जंगली सूअर के चार दांत समेत चार शिकारी गिरफ्तार
मंडला बाघ की खाल, चेहरा, पंजों नाखून सहित जंगली सूअर के चार दांत समेत चार शिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मंडला।कान्हा नेशनल पार्क के कोर और बफर एरिया में लगातार वन्यप्राणी का शिकार हो रहा है। करीब तीन से चार माह पहले डिंडौरी जिले के चार शिकारियो ने भलवानी के जंगल में फंदा लगाकर बाघ और जंगली सूकर का शिकार किया और उनके अंग निकालकर विक्रय करने के लिए मंडला की ओर आ रहे थे। जिन्हे बम्हनी थाना के अंजनिया चौकी पुलिस ने हाइवे स्थित हनुमान घाटी पर घेराबंदी कर पकड़ा है। शिकारी बाइक पर सवार थे। मौके से पुलिस को बाघ की खाल, नाखून, दांत सूअर के दांत अन्य अंग मिले। इसके साथ शिकार के देसी संसाधन
जीआई तार कुल्हाड़ी, बैग भी बरामद किया गया है। आरोपियो पर धारा 2,9, 39, 40, 48, 49, 51, 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
 बताया गया है कि अंजनिया चौकी पुलिस को सूचना मिली कि बाइक से कुछ लोग वन्यप्राणी के अंग लेकर मंडला की ओर आ रहे है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी द्वारा यशवंत सिंह राजपूत ने टीआई बम्हनी नीलेश दोहरे व वरिष्ठ अफसर को जानकारी दी। सूचना पक्की होने पर  पुलिस दल बल के साथ भेजा गया। पुलिस के द्वारा घाटी अंजनिया हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर संदिग्ध मोटरसाइकिल चालकों की सर्चिग की गई। यहां  दो मोटर साइकिल एमपी 52 एमसी 2925 एवं सीजी 09/4326 पर चार व्यक्ति बिछिया तरफ से आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को रोककर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। इसके साथ लिए बेगो की तलाशी लेने पर बाघ की खाल चेहरा नाखून पैरों के पंजों सहित जीआई तार कुल्हाड़ी जंगली सूअर के चार बड़े नुकीले दांत कुल कीमती 200000 के जप्त कर किया गया।
 डिंडौरी के चारो शिकारी
 शिकार की घटना के अंजाम देने वाले चारो आरोपी  डिंडारी जिले के है। माखन लाल यादव पिता लालजी यादव 40 साल निवासी ग्राम मंकी थाना बाजाग जिला डिंडोरी,आनंद कुशराम पिता लालमैन 30 साल निवासी मेहदबानी जिला डिंडोरी, मनोज कुमार पंदराम पिता शोभा 32 साल निवासी करनजिया, इतवारी पोशाम पिता धर्म सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम सलवार थाना बाजाग जिला डिंडोरी के है।

 भलवानी के जंगल में किया था शिकार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि करीब तीन.चार माह पहले जीआई तार से भलवानी के जंगल में फंदा लगाकर बाघ का शिकार किया था। उसके शरीर से कुल्हाड़ी से काटकर अंग निकाल लिए थे और अंगो को विक्रय करने के लिए योजना बनाई थी। इसी तरह जंगली सूअर का शिकार कर उसके नुकीले दांत कीमती दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे आरोपियों के संपर्क अन्य के तस्करों व शिकारियों से उसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।
  एसपी ने किया था अलर्ट
 कान्हा नेशनल पार्क की गतिविधियो को लेकर एसपी यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा बफर एरिया और उससे लगे चौकी थाना क्षेत्र की पुलिस को पहले से अलर्ट किया गया था। वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग करने निर्देश भी दिए थे। इसके पहले बिछिया थाना पुलिस ने तेंदुआ के चार प्रकरण दर्ज किए थे। अंजनिया पुलिस ने टीआई  नीलेश दौहरे थाना के मार्गदर्शन में अंजनिया चौकी प्रभारी एसआई जसवंत सिंह राजपूत, एसआई अशोक चौधरी राजेश सराठे,प्रधान आरक्षक शिव शंकर राजपूत, उत्तम पटेल, पूसूलाल पंचेश्वर आरक्षक राजेश, सुनील ठाकुर इसरार खान, विनोद पटेल, उत्तम कोठरिया कीर्ति नगपुरे राम प्रसाद नेताम अनुपा साथ ही थाना बिछिया से प्रधान आरक्षक जय पांडे, आरक्षक हेमंत शिव, आरक्षक अरविंद कार्रवाई में शामिल रहे।

Created On :   4 Jun 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story