- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- झोपड़ी में लगी आग चार माह की मासूम...
झोपड़ी में लगी आग चार माह की मासूम बच्ची की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना क्षेत्र के कटनी मार्ग में आलोका वेयर हाउस के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब आदिवासी की झोपड़ी में आग लग जाने से उसकी चार माह की बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना ३० अप्रैल को सुबह ११ बजे की बताई जा रही हेै। चाका ग्राम निवासी लक्षमण आदिवासी मजदूरी का काम करता है और वह अमानगंज कटनी मुख्य मार्ग के किनारे झोपड़ी बनाकर रहता है। घटना दिनांक को झोपड़ी के समीप स्थित खेत में काम कर रहा था उसकी पत्नि चूल्हे में खाना बनाने के बाद बच्ची को झोपड़ी में लिटाकर पति को खाना देने के लिये चली गई। तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई महिला जब वापस लौटी तो आग अपना रोद्र रूप धारण कर चुकी थी और अन्दर लेटी उसकी बच्ची की जिंदा जलने से मौत गई हो चुकी थी। घटना की जानकारी डायल १०० को दी गई सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहँुची पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृत बच्ची के शव को अमानगंज भेजीा गया एवं वहां से पोँस्ट मार्टम के उपरांत परिजनों को सौप दिया गया। आगजनी की घटना को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बच्ची की माँ जिस चूल्हे से खाना बना रही थी संभवत: उसी की आग से झोपड़ी में अग्नि हादसा हो गया । इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्राचंल में शोक का माहोल है।
Created On :   2 May 2022 4:59 PM IST