केवले बीच पर समुद्र में डूबे नाशिक के चार किशोर, डूब रहे बच्चों को बचाने में गवाई जान 

Four teenagers of Nashik drowned in the sea on Kevale beach, lost their lives to save drowning children
केवले बीच पर समुद्र में डूबे नाशिक के चार किशोर, डूब रहे बच्चों को बचाने में गवाई जान 
हादसा केवले बीच पर समुद्र में डूबे नाशिक के चार किशोर, डूब रहे बच्चों को बचाने में गवाई जान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिले के केलवे बीच पर समुद्र में डूबने के चलते चार नाबालिगों की मौत हो गई। मरने वालों में नाशिक के तीन विद्यार्थी थे जिन्होंने समुद्र में डूब रहे दो बच्चों को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। हादसे का शिकार हुए छात्र दूसरे साथियों और शिक्षकों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। हादसे के दौरान डूब रहे एक विद्यार्थी को बचा लिया गया। जान गंवाने वाला 13 साल का अथर्व नागरे केलवे के ही देवीपाड़ा इलाके का रहने वाला था। जबकि ओम विसपुते, कृष्णा शेलार, दीपक वडकाते नाशिक के ब्रह्मावैली के रहने वाले थे। 

तीनों 17-17 साल के थे। नाशिक के ही रहने वाले अभिलेख देवरे को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए नाशिक के विद्यार्थी वहां के कोंकर अकादमी में पढ़ते थे जो नीट और जेईई की तैयारी कराती है। लग्जरी बस के जरिए अकादमी के 29 विद्यार्थी और 5 शिक्षक पिकनिक मनाने केलवे बीच पहुंचे थे। इसी दौरान चार विद्यार्थियों ने देखा कि कुछ स्थानीय बच्चे समुद्र में डूब रहे हैं वे उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के चलते इनमें से तीन विद्यार्थी खुद भी डूब गए जबकि एक को बचा लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डूबे विद्यार्थियों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार वालों को सौंपे जाएंगे। 

 

Created On :   4 March 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story