सुबह से दोपहर तक आए भूकंप के चार झटके , दो दर्ज किए गए

Four tremors of earthquake occurred from morning to afternoon, two were recorded
सुबह से दोपहर तक आए भूकंप के चार झटके , दो दर्ज किए गए
बार बार कांप रही है सिवनी की धरती  सुबह से दोपहर तक आए भूकंप के चार झटके , दो दर्ज किए गए

डिजिटल डेस्क सिवनी । सिवनी नगर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को फिर भूकंप के झटके मेहसूस किए गए । दोपहर तीन बजे तक करीब छह से सात बाद जमीन कांपी। हालांकि सिस्मोमीटर में दो ही झटके रिकार्ड किए गए। सुबह 7.49 मिनट पर जोरदार झटका आया जो सिस्मोग्रॉफ पर 3.7 जबकि 8.12 बजे 2.9 मेग्नीट्यूट दर्ज किया गया। इसके बाद कुछ समय अंतराल के बाद हल्के हल्के कंपन होते रहे। संभवत: पहली बार एक ही दिन में सबसे ज्यादा कंपन चार अक्टूबर को होते रहे।
लोगों में फैली दहशत
लगातार आ रहे  भूकंप के कारण  लोगों में दहशत का माहौल है। सबसे ज्यादा डूडासिवनी, आमाझिरिया और चूना भट्टी क्षेत्र में भूकंप के झटके लग रहे हैं। इससे पहले एक अक्टूबर को सुबह 11.49बजे सिस्मोग्राफ पर 3.6 मेग्नीट्यूट दर्ज हुआ था।

Created On :   4 Oct 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story